Inactive Bank Account: बिना पैसों वाली लेन-देन से भी बैंक खाता रहेगा एक्टिव? SBI ने RBI के सामने उठाया बड़ा मुद्दा

Inactive Bank Account: देश के सबसे बड़े बैंक के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने कहा कि कई बार खाताधारक...खासकर वे खाताधारक जिन्होंने सरकारी कार्यक्रमों के तहत वित्तीय मदद हासिल करने के लिए खाते खोले हैं वे सीमित संख्या में लेनदेन करते हैं।

निष्क्रिय खातों के खिलाफ है विशेष अभियान

मुख्य बातें
  • SBI ने RBI को लिखा पत्र
  • नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन से भी एक्टिव रहे खाता
  • निष्क्रिय खातों के खिलाफ है विशेष अभियान

Inactive Bank Account: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने किसी खाते को एक्टिव रखने की चुनौती से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को पत्र लिखकर नियमों में बदलाव करने का अनुरोध किया और खाते को चालू घोषित करने के लिए बैलेंस अकाउंट की जांच जैसे गैर-वित्तीय (बिना पैसे वाले) लेनदेन पर भी विचार करने का अनुरोध किया है। देश के सबसे बड़े बैंक के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने कहा कि कई बार खाताधारक...खासकर वे खाताधारक जिन्होंने सरकारी कार्यक्रमों के तहत वित्तीय मदद हासिल करने के लिए खाते खोले हैं वे सीमित संख्या में लेनदेन करते हैं।

ये भी पढ़ें -

RBI के सामने उठाया मुद्दा

शेट्टी ने मंगलवार देर शाम बैंक के एक कार्यक्रम से इतर कहा कि खाते में पैसे जमा होने के बाद, अधिकतम केवल दो-तीन बार उससे पैसे निकाले जाते हैं, उसके बाद वह निष्क्रिय हो जाते हैं और उसे निष्क्रिय घोषित कर दिया जाता है।

End Of Feed