अगर आपका बैंक करने लगे ये काम, तो समझिए होने वाला है दिवालिया

Bank Crisis in USA, How Any Bank Become Bankrupt: साल 2008 में लेहमन ब्रदर्स बैंक का संकट इतना बड़ा था कि उससे पूरी दुनिया हिल गई और उसे आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा। लेहमन ब्रदर्स ने असल में अपनी चादर से कहीं ज्यादा पैर फैला लिए थे।

बैंक क्यों हो जाते हैं दिवालिया

Bank Crisis in America, How Any Bank Become Bankrupt: करीब 14 साल बाद अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम एक नए संकट क सामना कर रहा है। अमेरिका में धड़ाधड़ बैंक डूब रहे है। पहले तो अमेरिका का 16 वां सबसे बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) दिवालिया हुआ। इसके बाद सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) भी डूब गया। इन बैंकों के डूबने का असर दुनिया भर के शेयर मार्केट पर दिख रहा है। सवाल यही उठता है कि इन बैंकों ने ऐसा क्या किया जिससे बैंक दिवालिया हो गया। तो इसका सीधा जवाब है कि ज्यादा कमाई का लालच और बढ़ती महंगाई के दौर में फेड रिजर्व की सख्ती ने इन बैंकों को डूबने के हालात में पहुंचा दिया।

संबंधित खबरें

भारत में भी बिगड़ चुके हैं हालात

संबंधित खबरें

पिछले 2-3 साल में भारत के बैंकों पर नजर डाली जाय तो यस बैंक, DHFL,लक्ष्मी विलास बैंक, PMC बैंक, IDBI का संकट भी गहरा गया था। और इन बैंकों को लेकर आरबीआई और सरकार को सख्त कदम उठाने पड़े थे। उसके बाद कहीं जाकर स्थितियां कंट्रोल में आई। चाहे अमेरिका हो या भारत ऐसा बैंक क्या करने लगते हैं, जिसके वजह से उनके पास जमा हजारो करोड़ रुपये डूब जाते हैं और ऐसी स्थिति आ जाती है कि बैंक अपने ग्राहकों का ही पैसा नहीं चुका पाते ? इसे समझने लिए साल 2008 में लेहमन ब्रदर्स बैंक के संकट से लेकर मौजूदा सिलिकॉन वैली बैंक के संकट की कड़ी को जोड़ना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed