Bank Holiday: बैंक कर्मचारी यूनियन चाहते हैं 5 डे वर्किंग वीक, जानिए क्या है प्रस्तावित विकल्प

Five Day Working Week in Banks: बैंक कर्मचारी यूनियनों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखकर बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह (Five-Day Working Week) लागू करने का आग्रह किया है। साथ ही का है कि बैंकों के कर्मचारी तनाव में अपना काम कर रहे हैं। इसलिए उचित होगा कि शनिवार और रविवार को भी अवकाश घोषित किया जाए।

बैंकों में सप्ताह में पांच दिन काम करने की उठी मांग

Five Day Working Week in Banks: बैंक कर्मचारी यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखकर बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह (Five-Day Working Week) लागू करने का आग्रह किया है। वर्तमान में बैंकों में रविवार के साथ-साथ हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को काम बंद रहता है। यानी एक सप्ताह 6 दिन वर्किंग तो दूसरे सप्ताह 5 दिन वर्किंग होता है। बैंकों में फाइव डे वर्किंग वीक के लिए 2015 में समझौता हुआ था। अपने प्रस्ताव में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने आश्वासन दिया है कि अगर पांच-दिवसीय सप्ताह को मंजूरी दी जाती है तो ग्राहकों के लिए कुल बैंकिंग घंटों में या कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए कुल कामकाजी घंटों में कमी में कोई कमी नहीं की जाएगी। यह रुख भारतीय बैंक यूनियन के साथ बनी सहमति के अनुरूप है।

संबंधित खबरें

आरबीआई और एलआईसी में 5 डे वीक पहले से प्रचलन में

संबंधित खबरें

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक यूनियन ने वित्त मंत्री से इस मामले की अनुकूल समीक्षा करने और भारतीय बैंक यूनियन को तदनुसार कार्यवाही आगे बढ़ाने का निर्देश देने का आग्रह किया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने कहा कि आरबीआई और एलआईसी में 5 दिवसीय सप्ताह पहले से ही प्रचलन में है। बैंक कर्मचारी यूनियन ने कहा कि 2015 के समझौते के दौरान इस बात पर सहमति बनी थी कि एक महीने में दो शनिवारों को छुट्टियों के प्रावधान को लागू करने के बाद शेष शनिवारों को बाद में छुट्टियों के रूप में घोषित करने की हमारी मांग पर विचार किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed