Bank Employees Salary Hike: बैंक कर्मचारियों की सैलरी में 17 फीसदी बढ़ोतरी, 5 दिन वर्किंग पर समझौता, जल्द आ सकता है आदेश

Bank Employees Salary Hike: 7 दिसंबर को इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और अन्य बैंक यूनियन के बीच वेतन बढ़ोतरी को लेकर जो फैसला हुआ है, उसके तहत वेतन और अलाउंसेस मिलाकर औसतन औसतन 17 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। और नया वेतनमान 5 सालों के लिए लागू होगा।

BANK EMPLOYEE SALARY HIKE

बैंक कर्मचारियों को नए साल पर गिफ्ट

Bank Employees Salary Hike: बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। वेतन बढ़ोतरी को लेकर आईबीए और बैंक संगठनों के बीच समझौता हो गया है। समझौते के तहत बैंक कर्मचारियों की सैलरी में 17 फीसदी वेतन बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है। नई वेतन बढ़ोतरी एक नवंबर 2022 से लागू होगी। बैंक कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर पर सहमति बन गई है। इसके तहत इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और कर्मचारी संगठन सप्ताह में दो दिन की छुट्टी के लिए तैयार हो गए हैं। इस समझौते के बाद अब वित्त मंत्रालय को वेतन बढ़ोतरी से लेकर 5 दिन बैंकिंग को लेकर आधिकारिक आदेश जारी करना रह गया है।

किस तरह बढ़ेगी सैलरी

7 दिसंबर को इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और अन्य बैंक यूनियन के बीच वेतन बढ़ोतरी को लेकर जो फैसला हुआ है, उसके तहत वेतन और अलाउंसेस मिलाकर औसतन औसतन 17 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। और नया वेतनमान 5 सालों के लिए लागू होगा। इसके लिए कर्मचारियों के DA में 8808 अंक जोड़कर उसमें 3 फीसदी लोडिंग की जाएगी। जिसके आधार पर करीब 17 फीसदी वेतन का इजाफा होगा। इस बढ़ोतरी से करीब 12449 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

5 दिन वर्किंग पर भी सहमति

आईबीए और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक (United Forum of Banks) और अन्य यूनियनों और एसोसिएशनों के बीच जो समझौता हुआ है, उसके तहत 5 दिन कार्य दिवस (5 Working Day) पर दोनों पक्ष राजी हो गए हैं। और अब इसके जल्द लागू होने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। क्योंकि, यूनियनें अंतिम समझौते के लिए तभी तैयार होंगी जब पांच दिन वर्किंग की घोषणा होगी। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में वित्त मंत्रालय से जल्द नोटिफिकेशन भी आ सकता है। जिसके बाद छुट्टियों के नए नियम लागू हो जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited