Bank Employees Salary Hike: बैंक कर्मचारियों की सैलरी में 17 फीसदी बढ़ोतरी, 5 दिन वर्किंग पर समझौता, जल्द आ सकता है आदेश

Bank Employees Salary Hike: 7 दिसंबर को इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और अन्य बैंक यूनियन के बीच वेतन बढ़ोतरी को लेकर जो फैसला हुआ है, उसके तहत वेतन और अलाउंसेस मिलाकर औसतन औसतन 17 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। और नया वेतनमान 5 सालों के लिए लागू होगा।

बैंक कर्मचारियों को नए साल पर गिफ्ट

Bank Employees Salary Hike: बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। वेतन बढ़ोतरी को लेकर आईबीए और बैंक संगठनों के बीच समझौता हो गया है। समझौते के तहत बैंक कर्मचारियों की सैलरी में 17 फीसदी वेतन बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है। नई वेतन बढ़ोतरी एक नवंबर 2022 से लागू होगी। बैंक कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर पर सहमति बन गई है। इसके तहत इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और कर्मचारी संगठन सप्ताह में दो दिन की छुट्टी के लिए तैयार हो गए हैं। इस समझौते के बाद अब वित्त मंत्रालय को वेतन बढ़ोतरी से लेकर 5 दिन बैंकिंग को लेकर आधिकारिक आदेश जारी करना रह गया है।

किस तरह बढ़ेगी सैलरी

7 दिसंबर को इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और अन्य बैंक यूनियन के बीच वेतन बढ़ोतरी को लेकर जो फैसला हुआ है, उसके तहत वेतन और अलाउंसेस मिलाकर औसतन औसतन 17 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। और नया वेतनमान 5 सालों के लिए लागू होगा। इसके लिए कर्मचारियों के DA में 8808 अंक जोड़कर उसमें 3 फीसदी लोडिंग की जाएगी। जिसके आधार पर करीब 17 फीसदी वेतन का इजाफा होगा। इस बढ़ोतरी से करीब 12449 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

5 दिन वर्किंग पर भी सहमति

End Of Feed