Bank Holiday: शुक्रवार को बंद रहेंगे बैंक, RBI की लिस्ट से समझिये कल किस बात की छुट्टी
कल यानी 5 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे। दरअसल कल गुरु हरगोविंद सिंह जयंती है और इसी वजह से बैंक बंद रहेंगे। ध्यान रखने वाली बात ये है कि देशभर में बैंक बंद नहीं रहेंगे और सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों को छुट्टी मिलेगी जहां यह पर्व मनाया जाता है। आइये जानते हैं कि कौन से राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

कल बंद रहेंगे बैंक, RBI की लिस्ट से समझिये कल किस बात की छुट्टी
Bank Holiday: अगर आप भी कल किसी काम से बैंक जाने वाले थे तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। दरअसल कल, 5 जुलाई 2024 शुक्रवार को बैंक बंद रहेंगे। RBI द्वारा बैंकों कि छुट्टी की लिस्ट जारी की जाती है और इस लिस्ट के मुताबिक कल यानी 5 जुलाई को गुरु हरगोविंद सिंह जयंती है जिस वजह से बैंक बंद रहेंगे। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि देश के सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं रहेंगे और केवल उन्हीं राज्यों में बैंक बंद रहेंगे जहां गुरु हरगोविंद जयंती मनाई जाती है।
कहां बंद रहेंगे बैंक?
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि भारत के केंद्रीय बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ही बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट के अनुसार जम्मू और श्रीनगर में भी कल बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही अगले हफ्ते 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। 8 जुलाई और 9 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे और साथ ही शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: रेनॉल्ट ने पेश की अपनी नई SUV, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
इस दिन भी बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दें कि RBI की लिस्ट के मुताबिक जहां अगले हफ्ते शनिवार और रविवार को वीकेंड की वजह से बैंक बंद रहेंगे, वहीं मंगलवार, 16 जुलाई को हरेला पर्व की वजह से उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 17 जुलाई को मुहर्रम/आशूरा/यू तिरोट सिंग दिवस की वजह सेव पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Gold-Silver Price Today 16 May 2025: इतना चढ़ने के बाद घटा सोने का भाव, चांदी का बढ़ा, जानें अपने शहर के रेट

Penny stock below Rs 1: 1 रुपये से कम के इस Penny Stock ने मंजूर किए 145 करोड़ रु के NCDs अलॉटमेंट

ET NOW स्वदेश के ‘Gems of Maharashtra’ कार्यक्रम में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने प्रगतिशील राज्य के भविष्य की रूपरेखा पेश की

तुर्किए को PAK का साथ देना पड़ा भारी, BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष का बयान..'तुर्किए का करना चाहिए बायकॉट'

50 करोड़ रु जुटाएगी LIC सपोर्टेड ये NBFC कंपनी, NCD इश्यू को मिली मंजूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited