Bank Holiday 2025: जनवरी से दिसंबर तक 2025 में कब और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday 2025 List: भारत में बैंक की छुट्टियाँ राष्ट्रीय अवकाश (राजपत्रित अवकाश) और सरकारी अवकाश (राज्य व केंद्र) के आधार पर होती हैं। राज्य सरकार की बैंक छुट्टियाँ हर राज्य में अलग-अलग होती हैं, जबकि केंद्र सरकार की छुट्टियाँ पूरे देश में समान रहती हैं। इसके अतिरिक्त, भारतीय बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा, क्षेत्रीय छुट्टियाँ किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से जुड़ी होती हैं, इसलिए एक राज्य में बैंक अवकाश का मतलब यह नहीं कि दूसरे राज्य में भी छुट्टी होगी।

bank holiday in india, bank holiday in january 2025, bank holiday in 2025, bank holiday next year

2025 में कब और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक।

Bank Holiday 2025 List: बैंक यूज़र्स के लिए अहम जानकारी है कि 2025 में जनवरी से दिसंबर तक 40 से 50 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्यौहार, साप्ताहिक अवकाश और दूसरा चौथा शनिवार शामिल हैं। बैंक बंद होने से चेकबुक, पासबुक और अन्य बैंकिंग संबंधित सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं लगातार उपलब्ध रहेंगी, जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।

Bank Holiday : जनवरी से अप्रैल

  • नए साल का दिन – 1 जनवरी
  • गुरु गोबिंद सिंह जयंती – 6 जनवरी
  • स्वामी विवेकानंद जयंती – 12 जनवरी
  • मकर संक्रांति / पोंगल – 14 जनवरी
  • मोहम्मद हज़रत अली / लुई-नगाई-नी का जन्मदिन – 14 जनवरी
  • गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी
  • बसंत पंचमी – 2 फरवरी
  • गुरु रविदास जयंती – 12 फरवरी
  • महाशिवरात्रि – 26 फरवरी
  • होली – 14 मार्च
  • बैंक खातों का वार्षिक समापन – 1 अप्रैल
  • बाबू जगजीवन राम जयंती – 5 अप्रैल
  • महावीर जयंती – 10 अप्रैल
  • तमिल नव वर्ष – 14 अप्रैल

Bank Holiday : मई से अगस्त

  • गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जयंती – 7 मई
  • बुद्ध पूर्णिमा – 12 मई
  • ईद-उल-जुहा (बकरीद) – 7 जून
  • गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस – 10 जून
  • रथ यात्रा – 27 जून
  • मुहर्रम – 6 जुलाई
  • रक्षाबंधन – 9 अगस्त
  • स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
  • जन्माष्टमी (वैष्णव) – 15 अगस्त
  • श्रीमंत शंकरदेव तिथि – 25 अगस्त
  • विनयगर चतुर्थी – 26 अगस्त

Bank Holiday : सितंबर से दिसंबर

  • थिरुवोणम – 5 सितंबर
  • बैंक खातों का अर्ध-वार्षिक समापन – 1 अक्टूबर
  • महात्मा गांधी जयंती – 2 अक्टूबर
  • दशहरा – 2 अक्टूबर
  • दिवाली – 20 अक्टूबर
  • गोवर्धन पूजा – 22 अक्टूबर
  • छठ पूजा – 28 अक्टूबर
  • गुरु नानक जयंती – 5 नवंबर
  • क्रिसमस का दिन – 25 दिसंबर

बैंक हॉलिडे के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सर्विस का उपयोग कर सकते है, यह यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited