Bank Holiday: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बैंक खुलेंगे या नहीं, शेयर बाजार में कारोबार होगा?, जान लीजिए

Bank Holiday List August: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर अधिकतर राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। मगर सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं रहेंगे।

Bank Holiday List August 2024

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बैंक खुलेंगे या नहीं

मुख्य बातें
  • सोमवार को है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
  • 26 अगस्त की होगी तारीख
  • अधिकतर शहरों में बैंक रहेंगे बंद

Bank Holiday List August 2024: अगले हफ्ते के पहले ही दिन यानी सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चलते सोमवार 26 अगस्त को स्कूल-कॉलेज तो बंद रहेंगे, मगर क्या बैंक और शेयर बाजार भी बंद रहेंगे? पहले बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शेयर बाजार खुला रहेगा। उस दिन शेयर बाजार में कारोबार होगा। शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक अब शेयर मार्केट में सीधे 2 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी (शनिवार-रविवार को छोड़कर)। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। आगे जानिए कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बैंकों में कामकाज होगा या नहीं।

ये भी पढ़ें -

ये है कश्मीर घाटी का पहला रेस्टोरेंट, 106 साल पुराना, जानें क्या है रेट

बैंकों की रहेगी छुट्टी या नहीं

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर अधिकतर राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। मगर सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं रहेंगे।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

  • अहमदाबाद
  • भोपाल
  • भुवनेश्वर
  • चंडीगढ़
  • चेन्नई
  • देहरादून
  • गंगटोक
  • हैदराबाद
  • जयपुर
  • जम्मू
  • कानपुर
  • कोलकाता
  • लखनऊ
  • पटना
  • रायपुर
  • रांची
  • शिलांग
  • शिमला
  • श्रीनगर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कहां-कहां खुले रहेंगे बैंक

  • गोवा
  • नई दिल्ली
  • तिरुवनंतपुरम
  • नागपुर
  • कोहिमा
  • कोच्चि
  • ईटानगर
  • इम्फाल
  • गुवाहाटी
  • बेंगलुरु
  • बेलापुर
  • अगरतला
  • अइजोल

यहां चेक करें पूरी लिस्ट

अगर आप अपने शहर के हिसाब से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। ये छुट्टियों की लिस्ट का डायरेक्ट लिंक है।

आगामी शनिवार को बैंक खुलेंगे या नहीं

आगामी शनिवार को बैंक खुले रहेंगे। दरअसल आने वाला शनिवार महीने का पांचवां शनिवार होगा। जबकि बैंक केवल दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited