Bank Holiday in April 2024: अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में सरकारी छुट्टी की पूरी लिस्ट

Bank Holiday in April 2024 List: अप्रैल महीने के दौरान राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें सामान्य वीकेंड की छुट्टियों के अलावा अलग-अलग राज्यों में विशिष्ट त्योहारों के आधार पर तय की गई छुट्टियां शामिल है।

Bank Holiday in April 2024

अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

मुख्य बातें
  • अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
  • विभिन्न राज्यों में अलग-अलग रहेगी छुट्टियां
  • मोबाइल और नेट बैंकिंग रहेगी चालू
Bank Holiday in April 2024: अप्रैल महीने के दौरान राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें सामान्य वीकेंड की छुट्टियों के अलावा अलग-अलग राज्यों में विशिष्ट त्योहारों के आधार पर तय की गई छुट्टियां शामिल है। यानी बैंक की छुट्टियों में त्योहार, राष्ट्रीय छुट्टियां, वीकेंड की छुट्टियां जैसे दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं। सामान्य छुट्टियाँ देश भर के सभी बैंकों पर लागू होती हैं। आगे चेक करें अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट।
ये भी पढ़ें -

तीन कैटेगरियों की होती हैं छुट्टियां

आरबीआई के नियमों के अनुसार बैंकों की छुट्टियां तीन कैटेगरियों की होती हैं। इनमें 'परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश' (Holiday under Negotiable Instruments Act), परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश (Holiday under Negotiable Instruments Act and Real Time Gross Settlement Holiday) और बैंकों के खाते बंद करना (Banks' Closing of Accounts) शामिल हैं।

ये है छुट्टियों की लिस्ट

दिनाँकछुट्टी का कारणकहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
1 अप्रैलबैंक अकाउंट क्लोजिंगगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम
5 अप्रैलबाबू जगजीवन राम जयंती और अलविदा जुमाहैदराबाद - तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर
7 अप्रैलरविवारपूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
9 अप्रैलगुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहला नवरात्रिबेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर
10 अप्रैलईद-उल-फित्रकोच्चि और केरल
11 अप्रैलईद-उल-फित्रअगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर , नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और श्रीनगर
13 अप्रैलदूसरा शनिवारपूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
14 अप्रैलरविवारपूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
15 अप्रैलबोहाग बिहू/हिमाचल दिवसगुवाहाटी और शिमला
17 अप्रैलश्री राम नवमी (चैते दशैं)अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची और शिमला
20 अप्रैलगरिया पूजाअगरतला
21 अप्रैलरविवारपूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
27 अप्रैलचौथा शनिवारपूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
28 अप्रैलरविवारपूरे देश के बैंक बंद रहेंगे

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी

अगले महीने 14 दिन बैंक बंद रहने पर भी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। ग्राहक मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंक से जुड़े काम निपटा सकेंगे। वहीं आप कैश निकालने के लिए ATM जा सकते हैं। छुट्टियों की लिस्ट विस्तार से देखने के लिए इस लिंक पर विजिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited