Bank Holiday in April 2024: अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में सरकारी छुट्टी की पूरी लिस्ट

Bank Holiday in April 2024 List: अप्रैल महीने के दौरान राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें सामान्य वीकेंड की छुट्टियों के अलावा अलग-अलग राज्यों में विशिष्ट त्योहारों के आधार पर तय की गई छुट्टियां शामिल है।

अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

मुख्य बातें
  • अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
  • विभिन्न राज्यों में अलग-अलग रहेगी छुट्टियां
  • मोबाइल और नेट बैंकिंग रहेगी चालू
Bank Holiday in April 2024: अप्रैल महीने के दौरान राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें सामान्य वीकेंड की छुट्टियों के अलावा अलग-अलग राज्यों में विशिष्ट त्योहारों के आधार पर तय की गई छुट्टियां शामिल है। यानी बैंक की छुट्टियों में त्योहार, राष्ट्रीय छुट्टियां, वीकेंड की छुट्टियां जैसे दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं। सामान्य छुट्टियाँ देश भर के सभी बैंकों पर लागू होती हैं। आगे चेक करें अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट।
ये भी पढ़ें -

तीन कैटेगरियों की होती हैं छुट्टियां

आरबीआई के नियमों के अनुसार बैंकों की छुट्टियां तीन कैटेगरियों की होती हैं। इनमें 'परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश' (Holiday under Negotiable Instruments Act), परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश (Holiday under Negotiable Instruments Act and Real Time Gross Settlement Holiday) और बैंकों के खाते बंद करना (Banks' Closing of Accounts) शामिल हैं।
End Of Feed