Bank Holiday On 22 January: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन बंद रहेंगे बैंक या नहीं, जानें कहां-कहां रहेगी छुट्टी

Bank Holiday On 22 January: मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। यानी राज्य में सभी सरकारी ऑफिस और बैंक बंद रहेंगे। यूपी और एमपी की तरह 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में सरकारी और निजी स्कूल और बैंक भी बंद रहेंगे।

22 जनवरी को बैंकों की छुट्टी

मुख्य बातें
  • 22 जनवरी को बंद रहेंगे बैंक
  • कई राज्यों में रहेगी छुट्टी
  • राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के चलते रहेगी छुट्टी

Bank Holiday On 22 January: अयोध्या में 22 जनवरी को भक्तों के लिए राम मंदिर खुलने जा रहा है। उसी दिन मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित किया जाएगा। उस दिन उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यानी सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है। इससे पूरे राज्य में सभी सरकारी संस्थान में बंद रहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्‍ट 1881 के तहत 22 जनवरी को बैंकों की भी छुट्टी है। 22 जनवरी को एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत सरकारी बैंकों के साथ ही प्राइवेट बैंक भी बंद रहेंगे। इन प्राइवेट बैंकों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, एक्सिस और बंधन बैंक शामिल हैं। हालांकि एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी। आगे जानिए और किन राज्यों में बैंक रहेंगे।

ये भी पढ़ें -

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा

मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। यानी राज्य में सभी सरकारी ऑफिस और बैंक बंद रहेंगे। यूपी और एमपी की तरह 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में सरकारी और निजी स्कूल और बैंक भी बंद रहेंगे। गोवा में भी सरकारी छुट्टी रहेगी। यानी वहां भी बैंक बंद रहेंगे।

End Of Feed