Bank Holiday: 5 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक, RBI ने दी है छुट्टी, चेक करें आपके शहर में कामकाज होगा या नहीं
Bank Holiday 5 April 2025: भारत में बैंक कुछ राष्ट्रीय और कुछ स्टेट हॉलिडे के कारण बंद रहते हैं। इनमें राष्ट्रीय अवकाश के कारण तो देश भर के बैंक बंद रहते हैं, मगर जब स्टेट हॉलिडे के कारण किसी खास राज्य के बैंक ही बंद रहते हैं। देश में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं, जबकि बाकी शनिवार वर्किंग डे होते हैं। आज 5 अप्रैल को शनिवार है और ये महीने का पहला शनिवार है। फिर भी आज बैंक बंद रहेंगे।

आज रहेगी बैंकों की छुट्टी
- आज रहेगी बैंकों की छुट्टी
- सिर्फ तेलंगाना के बैंक रहेंगे बंद
- बाकी राज्यों के बैंक खुले रहेंगे
Bank Holiday 5 April 2025: भारत में बैंक कुछ राष्ट्रीय और कुछ स्टेट हॉलिडे के कारण बंद रहते हैं। इनमें राष्ट्रीय अवकाश के कारण तो देश भर के बैंक बंद रहते हैं, मगर जब स्टेट हॉलिडे के कारण किसी खास राज्य के बैंक ही बंद रहते हैं। देश में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं, जबकि बाकी शनिवार वर्किंग डे होते हैं। आज 5 अप्रैल को शनिवार है और ये महीने का पहला शनिवार है। फिर भी आज बैंक बंद रहेंगे। मगर क्या पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे? आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -
केवल तेलंगाना में है बैंकों की छुट्टी
5 अप्रैल, 2025 (शनिवार) को पूरे भारत में बैंक खुले रहेंगे, सिवाय तेलंगाना के, जहाँ बाबू जगजीवन राम जयंती मनाने के लिए बैंक बंद रहेंगे। बाबू जगजीवन राम जयंती हर साल 5 अप्रैल को भारत के स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक न्याय आंदोलन और कृषि उन्नति में उनके योगदान के सम्मान में मनाई जाती है।
बाबू जगजीवन राम, जिन्हें बाबूजी के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रभावशाली नेता थे, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत के रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया, जिसके नतीजे में बांग्लादेश का निर्माण हुआ। बाबू जगजीवन राम जयंती हर साल 5 अप्रैल को मनाई जाती है।
ये है अप्रैल में बाकी छुट्टियों की लिस्ट (दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को छोड़कर)
- 10 अप्रैल- महावीर जयंती
- 14 अप्रैल - डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती और क्षेत्रीय त्यौहार
- 15 अप्रैल - बंगाली नव वर्ष दिवस, हिमाचल दिवस, बोहाग बिहू
- 16 अप्रैल - बोहाग बिहू (गुवाहाटी)
- 18 अप्रैल - गुड फ्राइडे
- 21 अप्रैल- गरिया पूजा (अगरतला)
- 29 अप्रैल - भगवान श्री परशुराम जयंती (शिमला)
- 30 अप्रैल - बसव जयंती, अक्षय तृतीया (बेंगलुरु)
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी जारी
इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम 24/7 उपलब्ध होने के कारण, अधिकतर रेगुलर बैंकिंग ट्रांजेक्शन आज की बैंक छुट्टी के कारण अप्रभावित रहेगी। ग्राहक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं और अपने खातों को मैनेज कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

OurCryptoMiner के मायने क्या हैं? रजिस्ट्रेशन करते ही पा सकते हैं इतना बोनस; समझें माइनिंग का पूरा गणित

Gold-Silver Price Today 02 July 2025: सोना चमका, चांदी लुढ़की, जानें अपने शहर का भाव

AI से नौकरियों पर क्या असर पड़ेगा? रिच डैड पुअर डैड के लेखक ने की ये भविष्यवाणी

रेलवे में रिजर्वेशन चार्ट बनाने के नियम बदले, जानिए नया टाइम टेबल

Taxi Charges: पीक आवर्स में दोगुना किराया वसूल सकेंगी कैब कंपनियां, सरकार ने दी इजाजत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited