Saturday Bank Holiday: क्या कल बैंक खुले हैं? 10 अगस्त को कहां-कहां छुट्टी, चेक करें

Saturday Bank Holiday, Is Bank Open Or Not On Saturday (क्या कल बैंक खुले हैं) : बैंकों की छुट्टी को लेकर यदि आपको मन में कोई दुविधा है तो आप यहां अगस्त महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे देख सकते हैं। इस बार 10 अगस्त को दूसरा शनिवार पड़ रहा है।

Photo : iStock

किस शनिवार बंद रहेगा बैंक।

Is Bank Open Or Not On Saturday 10th August 2024: यदि शनिवार को आप बैंक के किसी काम को करवाने के लिए बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो आपको यह जान लेना चाहिए कि कल 10 अगस्त 2024 को बैंक बंद रहेंगे या नहीं? क्योंकि यह अगस्त महीने का दूसरा शनिवार है। ऐसे में दूसरे शनिवार के दिन बैंक बंद रहता है।

शनिवार को रहेगी बैंकों की छुट्टी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। बैंक सभी रविवार, लोकल और राष्ट्रीय छुट्टियों पर भी बंद रहते हैं। इस बार 10 अगस्त को दूसरा शनिवार पड़ रहा है।

अगस्त 2024 में छुट्टियों की लिस्ट: (Bank Holiday List August 2024)

End Of Feed
अगली खबर