Bank Holiday Today: क्या आज मंगलवार 31 दिसंबर 2024 को बैंक बंद हैं या खुले रहेंगे? देखें RBI छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday Today 31 December 2024: आज साल का आखिरी दिन है, लोग न्यू ईयर के स्वागत के लिए जश्न के मूड में हैं इसके लिए रुपये पैसों की जरुरत होगी। यह बैंकों से प्राप्त होता है। इसलिए बैंक जाने से पहले यहां जानिए आज बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे। यहां देखिए RBI की छुट्टियों की लिस्ट।

जानिए आज बैंकों में कहां-कहां छुट्टी है

Bank Holiday Today 31 December 2024: आज साल का आखिरी दिन है, कुछ राज्यों में 31 दिसंबर 2024 मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे, जबकि अन्य राज्यों में सामान्य दिनों की तरह बैंकों में कामकाज होता रहेगा। भारत में नेशनल होलिडे के अलावा बैंक की छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग होते हैं। साथ ही सभी शेड्यूल और नन-शेड्यूल बैंक आमतौर पर दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इसलिए जब भी बैंकों के काम से घर से निकलें, यहां छुट्टियों की लिस्ट देखकर निकलें क्या आज बैंक खुले हैं या बंद हैं।

Bank Holiday Today: 31 दिसंबर (मंगलवार) को बैंकों की छुट्टी कहां

नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में मंगलवार 31 दिसंबर 2024 को बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday Today: दिसंबर में बैंकों की छुट्टियां

दिसंबर में, सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस की पूर्व संध्या, क्रिसमस, क्रिसमस समारोह, यू किआंग नांगबाह और नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे, जो राज्य के आधार पर अलग-अलग होते हैं।

End Of Feed