Bank Holiday Today: क्या आज गुरुवार 21 नवंबर 2024 को बैंक खुले हैं या बंद रहेंगे? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday Today: आज गुरुवार (21 नवंबर 2024) है। क्या आज SBI, HDFC, ICICI, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक जैसे सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक खुले हैं या बंद रहेंगे? यहां बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट देखकर कंफ्यूजन दूर कर लीजिए।
आज बैंक खुले हैं या बंद हैं? यहां जानिए (तस्वीर-Canva)
Bank Holiday Today: आज गुरुवार (21 नवंबर 2024) है। प्रत्येक दिन की तरह आज भी आपने प्लानिंग किया होगा कि क्या-क्या करना है। इसमें बैंकों का काम भी होगा। इसलिए आप सर्च कर रहे होंगे की आज बैंक खुले हैं या नहीं। तो हम यहां आपके कंफ्यूजन को दूर कर रहे हैं। आज बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले हैं। आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक किसी राज्यों में भी बैंक बंद नहीं है। इसलिए आप आज बेझिझक बैंक जाकर अपना काम निपटा सकते हैं। आज SBI, HDFC, ICICI, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक जैसे तमाम सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक खुले रहेंगे।
Bank Holiday: नवंबर 2024 में बैंकों की बांकी छुट्टियां
- 23 नवंबर (शनिवार): चौथा शनिवार और मेघालय में सेनकुट स्नेई महोत्सव की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
- 24 नवंबर (रविवार): बैंकों में वीक ऑफ की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday Today: छुट्टियों के दिनों में डिजिटल बैंकिंग सर्विस का करें इस्तेमाल
जब भी बैंकों छुट्टियां रहता है तब भी आप बैंकों से जुड़े काम कर सकते हैं, वह जरिया है डिजिटल बैंकिंग का। इसका इस्तेमाल कर छुट्टियों के दिनों में रुपये-पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। भले ही बैंक बंद क्यों न बंद हो। सभी बैंकों की वेबसाइट पर बैंकिंग ऐप और एटीएम सेवाएं चालू रहती हैं। कुछ ब्रांचों के लिए ऑनलाइन सहायता भी एक्टिव रह सकती है। बैंकों में छुट्टी के बावजूद मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सर्विस हमेशा की तरह चालू रहती हैं। इसका मतलब है कि आप डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कभी भी और कहीं से भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
क्या शेयर बाजार बंद है?
शेयर बाजार भी आज (21 नवंबर 2024) खुले रहेंगे। शेयर बाजार की जानकारी चाहने वाले लोग शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं और बीएसई की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं आज बंद है या खुला है।
Bank Holiday Today: बैंक की छुट्टियों की तीन कैटेगरी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक की छुट्टियों को तीन कैटेगरी में वर्गीकृत करता है: नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की छुट्टियां, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट की छुट्टियां और बैंक अकाउंट क्लोजिंग की छुट्टियां।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Cryptocurrency Bitcoin: क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन भारत में वैध या अवैध? जानिए क्या कहता है कानून
Fake Ration Card: सरकार ने 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड किए रद्द, कहीं आपका नाम तो नहीं
Gold-Silver Rate Today 20 November 2024: फिर 76000 रु के करीब आया सोना, चांदी पहुंची लगभग 91000 रु पर, जानें अपने शहर का भाव
Property Rates: टॉप 7 शहरों में घरों की कीमतों में आया 23% का उछाल, जानें आपके शहर में कितना बढ़ा दाम
NTPC Green IPO: कैसा मिल रहा NTPC Green के IPO को रेस्पॉन्स, पहले दिन मिला इतना सब्सक्रिप्शन, पर लुढ़का GMP
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited