Bank Holiday Today: क्या आज बुधवार 20 नवंबर 2024 को बैंक खुले हैं या बंद रहेंगे? देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday Today: महाराष्ट्र में आज (20 नवंबर) विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव की वजह से पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। क्या आज पूरे प्रदेश में अन्य ऑफिसों की तरह बंद रहेंगे? यहां देखिए छुट्टियों की लिस्ट।

20 नवंबर को बैंक बंद है या नहीं, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday Today: आज बुधवार (20 नवंबर 2024) को बैंक बंद रहेंगे। लेकिन देश भर में नहीं सिर्फ महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे क्यों यहां विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने आज पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी सरकारी दफ्तरों और अन्य संबंधित संस्थानों के अलावा बैंक भी बंद रहेंगे। इस वजह से इस दिन बैंकों में कोई फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन नहीं हो सकेगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुचारू रूप से हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे। इसकी वजह से बैंक भी बंद रहेंगे SBI, HDFC, ICICI, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक जैसे तमाम सभी बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी। लेकिन अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे यानी सामान्य दिनों की तरह बैंकों में कामकाज होता रहेगा।

Bank Holiday Today: क्या आज बैंकों में छुट्टी है?

रुपये पैसों के लेनदेन के लिए आम लोग सबसे अधिक बैंकों में जाते हैं, इसलिए उन्हें बैंकों में होने वाली छुट्टियों के बारे में जानकारी होना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य चुनावों के अवसर पर राज्य सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) छुट्टियों की लिस्ट तैयार किया है जिसका भारत के हर बैंक को पालन करना होता है और RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक आज महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे। लेकिन अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।

Bank Holiday: नवंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियां

  • 20 नवंबर (बुधवार): महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 नवंबर (शनिवार): चौथा शनिवार और मेघालय में सेनकुट स्नेई महोत्सव की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 नवंबर (रविवार): बैंकों में वीक ऑफ की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday Today: डिजिटल बैंकिंग सेवा का करें इस्तेमाल

जब भी बैंक ब्रांच बंद रही है तब ग्राहक डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। भले ही बैंक बंद रहेंगे, लेकिन सभी बैंकों की वेबसाइट, बैंकिंग ऐप और एटीएम सेवाएं चालू रहती हैं। कुछ ब्रांचों के लिए ऑनलाइन सहायता भी एक्टिव रह सकती है। बैंकों में छुट्टी के बावजूद मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सुविधाएं हमेशा की तरह चालू रहती हैं। इसका मतलब है कि ग्राहक डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कभी भी और कहीं से भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

End Of Feed