Is Today Bank Holiday : क्या आज, 18 जनवरी 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank holiday today: देश भर में बैंक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के दौरान बंद रहते हैं, जो राज्य के अनुसार अलग-अलग होते हैं। इसके अलावा बैंक रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों सार्वजनिक अवकाश रहता है। अगर आप आज बैंक जाना चाहते हैं तो पहले यहां जानिए आज बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे। यहां देखिये छुट्टियों की लिस्ट।

Saturday Holiday, tomorrow bank holiday, kya Aaj bank khulegi, Bank Holiday, Bank Holiday Today, Bank Holidays, Saturday Bank Holiday, Bank Holiday 18 January 2025

Bank Holiday 18 January 2025, आज बैंक खुलेंगे या नहीं

Bank holiday Today: जनवरी 2025 में बैंक छुट्टियों की जानकारी हर ग्राहक के लिए जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। वहीं, पहला, तीसरा और पाँचवाँ शनिवार बैंक खुले रहते हैं, जब तक कि इन्हें RBI की छुट्टियों की सूची में शामिल न किया गया हो।

18 जनवरी 2025 को तीसरा शनिवार, बैंक रहेंगे खुले

18 जनवरी 2025 को तीसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंक खुले रहेंगे। यदि इस दिन आपको बैंक से संबंधित कोई काम है, तो आप इसे निपटा सकते हैं।

राष्ट्रीय अवकाश: बैंक पूरे देश में बंद

भारत में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को सभी बैंक बंद रहते हैं। ये राष्ट्रीय अवकाश पूरे देश में लागू होते हैं।

राज्य-वार बैंक छुट्टियां

RBI की छुट्टियों की सूची के अनुसार, कुछ राज्य में विशेष छुट्टियां भी होती हैं।

23 जनवरी 2025: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती या वीर सुरेंद्र साय जयंती के कारण अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

डिजिटल बैंकिंग से कम करें बैंक जाने की जरूरत

आज के समय में अधिकांश बैंकिंग सेवाएँ डिजिटल माध्यम से उपलब्ध हैं। नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की मदद से फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, निवेश और ऑनलाइन पेमेंट जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं। इससे ग्राहकों को बैंक शाखा जाने की आवश्यकता कम होती है।

किन कामों के लिए बैंक जाना जरूरी?

कुछ बैंकिंग सेवाएँ ऐसी हैं, जिनके लिए शाखा में जाना अनिवार्य होता है। इनमें

-चेक जमा करना

-पे ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट प्राप्त करना

-बड़े मूल्य के लेनदेन, जिनके लिए व्यक्तिगत सत्यापन आवश्यक हो

जनवरी 2025 के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट

जनवरी-251261114151623
अगरतला
अहमदाबाद
आइजोल
बेलापुर
बेंगलुरु
भोपाल
भुवनेश्वर
चंडीगढ़
चेन्नई
देहरादून
गंगटोक
गुवाहाटी
हैदराबाद - आंध्र प्रदेश
हैदराबाद - तेलंगाना
इम्फाल
ईटानगर
जयपुर
जम्मू
कानपुर
कोच्चि
कोहिमा
कोलकाता
लखनऊ
मुंबई
नागपुर
नई दिल्ली
पणजी
पटना
रायपुर
रांची
शिलांग
शिमला
श्रीनगर
तिरुवनंतपुरम
छुट्टी का विवरणजनवरी की तारीखें
नव वर्ष दिवस/लूसोंग/नामसोंग1
लूसोंग/नामसोंग/नववर्ष उत्सव2
श्री गुरु गोबिंद सिंह जयंती6
मिशनरी दिवस/इमोइनु इराटपा11
मकर संक्रांति/उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/माघ बिहू/हजरत अली का जन्मदिन14
तिरुवल्लुवर दिवस15
उझावर थिरुनल16
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन/वीर सुरेंद्रसाई जयंती23

सोर्स: आरबीआई वेबसाइट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited