Bank Holiday: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दिन क्या 20 नवंबर 2024 को बैंकों में छुट्टी रहेगी? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Bank holiday for Maharashtra assembly election: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। राज्य विधानसभा चुनाव होने के कारण सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। क्या इस दिन बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे? यहां दूर कीजिए कंफ्यूजन।

Maharashtra Assembly Elections, Bank Holidays in Maharashtra

महाराष्ट्र चुनाव के दिन बैंक बंद रहेंगे? यहां जानिए जवाब

Bank holiday for Maharashtra assembly election: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चूंकि 20 नवंबर को पूरे राज्य में मतदान होने जा रहा है, इसलिए यह सवाल है कि क्या उस दिन महाराष्ट्र में बैंकों में छुट्टी होगी? हां महाराष्ट्र सरकार ने 20 नवंबर 2024 को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी सरकारी दफ्तरों और अन्य संबंधित संस्थानों के अलावा बैंक भी बंद रहेंगे। इस वजह से इस दिन बैंकों में कोई वित्तीय लेन-देन नहीं हो सकेगा। दरअसल 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में मतदान सुचारू रूप से हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे। बाकी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।

Bank holiday: क्या 20 नवंबर को महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे?

आम लोग ही सबसे अधिक बैंकों में जाते हैं, इसलिए उन्हें बैंकों में होने वाली छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य चुनावों के अवसर पर राज्य सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसका भारत के हर बैंक को पालन करना होगा और RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार 20 नवंबर को महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।

Bank holiday: नवंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियां
  • 20 नवंबर (बुधवार): महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 नवंबर (शनिवार): चौथा शनिवार और मेघालय में सेनकुट स्नेई महोत्सव।
  • 24 नवंबर (रविवार): देशभर में बैंक बंद।

Bank holiday: चालू रहेंगी डिजिटल बैंकिंग सेवा

20 नवंबर को बैंक ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक उस दिन डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। उस दिन भले ही बैंक बंद रहेंगे, लेकिन सभी बैंकों की वेबसाइट, बैंकिंग ऐप और एटीएम सेवाएं खुली रहेंगी। कुछ शाखाओं के लिए ऑनलाइन सहायता भी एक्टिव रह सकती है। बैंकों में छुट्टी के बावजूद मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सुविधाएं हमेशा की तरह चालू रहेंगी। इसका मतलब है कि ग्राहक इन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कभी भी और कहीं से भी वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं। RBI) के अनुसार 20 नवंबर को महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जो लोग बैंक जाकर बैंकिंग सेवाएं जैसे पैसा निकालना, जमा करना या चेक क्लियर करना चाहते हैं, उन्हें 20 नवंबर से पहले या उसके बाद ये काम करना चाहिए।

Bank holiday: मतदान के लिए छुट्टी अनिवार्य

ET की रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई जिला चुनाव अधिकारी भूषण गगरानी ने कहा है कि सभी कंपनियों को अपने कर्मचारियों को मतदान के लिए समय देना होगा। अगर कोई कंपनी इस नियम का पालन नहीं करती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसका उद्देश्य यह है कि चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित न रहे।

Bank holiday: क्या 20 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा?

20 नवंबर को शेयर बाजार खुला रहेगा या नहीं, इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शेयर बाजार पर नजर रखने वाले लोग 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं और बीएसई की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मौके पर 20 नवंबर (बुधवार) को शेयर बाजार बंद रहेगा। लोग बीएसई की वेबसाइट पर जाकर ‘ट्रेडिंग हॉलिडे’ विकल्प पर क्लिक करके 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited