Bank Holidays: वैलेंटाइन डे के दिन कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holidays on Valentine Day : फरवरी महीने में छत्रपति शिवाजी जयंती, बसंत पंचमी की वजह से बैंक हॉलिडे रहेगा। कई राज्यों में 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन भी बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holidays: वैलेंटाइन डे के दिन कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holidays on february 14, Valentine Day : फरवरी बैंक हॉलिडे 2024 की बात करें तो अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्योहारों की छुट्टियों सहित शनिवार और रविवार की छुट्टियां के साथ यह महीना हॉलिडे वाला होने वाला है। फरवरी महीने में छत्रपति शिवाजी जयंती, बसंत पंचमी की वजह से बैंक हॉलिडे रहेगा। कई राज्यों में 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन भी बैंक बंद रहेंगे। अगर आप बैंक के जरूरी काम से फरवरी में बैंक की ब्रांच जाना चाहते हैं तो हम आपको छुट्टियों की लिस्ट बता रहे हैं जिसे आप जानें से पहले जरूर चेक करें।

रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों को मिलाकर फरवरी में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे और पहली छुट्टी कल रविवार 4 फरवरी को रहेगी। इसके अलावा बैंक त्योहार की वजह से 5 दिन और बंद रहेंगे।

फरवरी 2024 में बैंक हॉलिडे लिस्ट
क्र.डेटकिस वजह से बंद रहेंगे बैंक
14 फरवरी 2024रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
210 फरवरी 2024महीने के दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। लोसार का त्यौहार, गंगटोक।
311 फरवरी 2024 रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
414 फरवरी 2024बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के कारण त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
515 फरवरी 2024लुई-नगाई-नी के कारण मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
618 फरवरी 2024रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
719 फरवरी 2024छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद।
820 फरवरी 2024राज्य दिवस के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
924 फरवरी 2024दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
1025 फरवरी 2024रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
1126 फरवरी 2024न्योकुम के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन सर्विस और एटीएम खुले रहेंगे

बैंक छुट्टी के दिन मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग,यूपीआई से पमेंट पर असर नहीं पड़ेगा। कैश निकालने के लिए आप एटीएम यूज कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited