Bank Holidays in Dec 2022:जल्दी कर लें सारे काम,अगले महीने 13 दिनों तक बंद होंगे बैंक

Bank Holidays in December 2022: अगर आपको भी साल 2022 के खत्म होने से पहले बैंक का कोई काम निपटाना है तो यह खबर जरूर पढ़ें क्योंकि ब्रांच जाने से पहले आपको छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए।

sbi

Bank Holidays in December 2022: फटाफट कर लें सारे काम, अगले महीने 13 दिन बंद होंगे बैंक

Bank Holidays in December 2022: अगर आपको सैलरी अकाउंट, सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट खुलवाने के काम से, लोन के काम से, डिमांड ड्राफ्ट बनवाने के लिए या चेक से जुड़े किसी काम से बैंक जाना है, तो अपने काम जल्दी निपटा लें। अगर आपने देर की तो आपके जरूरी काम अटक सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2022 के आखिरी महीने में बैंक एक- दो नहीं, बल्कि पूरे 13 दिनों तक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं दिसंबर 2022 में बैंक कितने दिन बंद (Bank Holidays List in December) रहेंगे।

तारीखशहरअवसर
3 दिसंबर 2022पणजीसेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व
4 दिसंबर 2022सभी शहररविवार
10 दिसंबर 2022सभी शहरदूसरा शनिवार
11 दिसंबर 2022सभी शहररविवार
12 दिसंबर 2022शिलांगपा-तोगन नेंगमिंजा संगमा
18 दिसंबर 2022सभी शहररविवार
19 दिसंबर 2022पणजीगोवा मुक्ति दिवस
24 दिसंबर 2022शिलांग और सभी शहरक्रिसमस का त्योहार, चौथा शनिवार
25 दिसंबर 2022सभी शहररविवार
26 दिसंबर 2022आईजॉल, गंगटोक और शिलांगक्रिसमस उत्सव/ लोसूंग/ नामसूंग
29 दिसंबर 2022चंडीगढ़गुरु गोबिंद सिंह जी जयंती
30 दिसंबर 2022शिलांगयू कियांग नांगबाह
31 दिसंबर 2022आईजॉलनव वर्ष की पूर्व संध्या
(स्रोत: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया)

इस बात को कर लें नोट

उल्लेखनीय है कि बैंकिंग छुट्टियों (Bank Holiday) की ये लिस्ट अलग- अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर है। मालूम हो कि बैंक की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) पहले की तरह ही चालू रहेगी। इसके साथ ही एटीएम की सर्विस भी चालू रहेगी।

अगर आपको बैंक जाना है और नहीं चाहते कि ब्रांच बंद होने से कोई परेशानी हो, तो इस लिस्ट को अच्छे से देख लें। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार अगले महीने सिर्फ आठ दिन ही बैंक बंद हैं। लेकिन हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को भी बैंक बंद होते हैं। ऐसे में बैंकों की कुल छुट्टियां 13 हो जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited