Bank Holidays December 2024: दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in December 2024: दिसंबर 2024 में भारतीय बैंक 17 दिनों के लिए बंद रहेंगे, जिसमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार और कई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियां शामिल हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रिसमस, गोवा मुक्ति दिवस और अन्य अवसरों के लिए बंद रहने के साथ राज्यवार छुट्टियों का डिटेल जारी किया है।

Bank Holidays December 2024, bank holidays on Christmas, bank holidays on Goa Liberation Day

दिसंबर 2024 मेंं कितने दिन और कब-कब बंद रहेंगे बैंक (तस्वीर-Canva)

Bank Holidays in December 2024: आइए आने वाले महीने में बैकों में छुट्टियों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। हम आपके लिए दिसंबर 2024 के लिए बैंक अवकाशों की संभावित लिस्ट लेकर आए हैं। विशेष रूप से, त्यौहारी, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में इस साल के आखिरी महीने में कुल 2 शनिवार और 5 रविवार की छुट्टी भी होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर 2024 के लिए बैंको में छुट्टियों की डिटेल लिस्ट की घोषणा की है। इनमें राज्यों के खास अवकाश, राष्ट्रीय अवकाश और रविवार, दूसरे व चौथे शनिवार को नियमित रूप से बंद रहना शामिल है। इसलिए अपनी बैंकिंग जरुरतों की प्लानिंग बनाने से पहले यहां छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

Bank Holidays in December 2024: दिसंबर में बैंक अवकाश

बैंकों क्षेत्रीय छुट्टियों के अलावा, RBI द्वारा अनिवार्य किए गए अनुसार सभी बैंक रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। RBI की वेबसाइट के मुताबिक सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश पर रहेंगे। ग्राहकों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि चूंकि भारत में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी स्थानीय बैंक शाखा से छुट्टियों की सूची या कार्यक्रम पहले ही पूछ लें, ताकि आपको सही जानकारी मिल सके और इमरजेंसी स्थिति के लिए तैयारी कर सकें।

Bank Holidays in December 2024: दिसंबर में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 1 दिसंबर - रविवार (पूरे भारत में)
  • 3 दिसंबर - शुक्रवार - सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व (गोवा)
  • 8 दिसंबर - रविवार (पूरे भारत में)
  • 12 दिसंबर - मंगलवार - पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा (मेघालय)
  • 14 दिसंबर - दूसरा शनिवार (पूरे भारत में)
  • 15 दिसंबर - रविवार (पूरे भारत में)
  • 18 दिसंबर - बुधवार - यू सोसो थाम की पुण्यतिथि (मेघालय)
  • 19 दिसंबर - गुरुवार - गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)
  • 22 दिसंबर - रविवार (पूरे भारत में)
  • 24 दिसंबर - मंगलवार - क्रिसमस की पूर्व संध्या (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
  • 25 दिसंबर - बुधवार - क्रिसमस (पूरे भारत में)
  • 26 दिसंबर - गुरुवार - क्रिसमस उत्सव (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
  • 27 दिसंबर - शुक्रवार - क्रिसमस उत्सव (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
  • 28 दिसंबर - चौथा शनिवार (पूरे भारत में) भारत)
  • 29 दिसंबर - रविवार (अखिल भारतीय)
  • 30 दिसंबर - सोमवार - यू किआंग नांगबाह (मेघालय)
  • 31 दिसंबर- मंगलवार - नए साल की पूर्वसंध्या/लॉसॉन्ग/नामसूंग (मिजोरम, सिक्किम)

Bank Holidays in December 2024: छुट्टियों में करें ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल

इमरजेंसी में पैसों के लिए, सभी बैंक सप्ताहांत या अन्य छुट्टियों की परवाह किए बिना अपनी ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग सर्विस ऐप संचालित करते हैं - जब तक कि यूजर्स को विशेष कारणों से सूचित न किया जाए। आप कैश निकासी के लिए किसी भी बैंक के एटीएम का उपयोग भी कर सकते हैं। बैंक के सभी सालाना अवकाश कैलेंडर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट के प्रावधानों के तहत घोषित किए जाते हैं, जो चेक और वचन पत्र जारी करने से संबंधित है। इसलिए इन उपकरणों से जुड़े लेन-देन इन लिस्टेड छुट्टियों के दौरान उपलब्ध नहीं होते हैं। RBI और राज्य सरकारें राष्ट्रीय और स्थानीय अवसरों, परिचालन आवश्यकताओं, धार्मिक समारोहों और अन्य सांस्कृतिक अनुष्ठानों को ध्यान में रखते हुए बैंकों के लिए छुट्टियों की एक लिस्ट बनाती हैं। केंद्रीय बैंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट और बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को अधिसूचनाओं के माध्यम से घोषणा करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited