Bank Holidays in June 2023: जून में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bank Holidays in June 2023: मई का महीना कुछ ही दिन में खत्म होने वाला है और कुछ ही दिनों में नया महीना जून शुरू हो जाएगा। अगले महीने यानी जून 2023 में बैकों की 12 छुट्टियां हैं। इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर बैंक के काम कर सकते हैं।
Bank Holidays in June 2023: जून बैंक हॉलिडे लिस्ट
Bank Holidays in June 2023: मई का महीना कुछ ही दिन में खत्म होने वाला है और कुछ ही दिनों में नया महीना जून शुरू हो जाएगा। अगले महीने यानी जून 2023 में बैकों की 12 छुट्टियां हैं। इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर बैंक के काम कर सकते हैं। अगर आपको भी अगले महीने बैंक में किसी काम से जाना है तो पहले ये लिस्ट जरूर चेक कर लें। जून की 12 छुट्टियों में साप्तहिक 6 छुट्टियां शामिल है। यानी, इनके अलावा बाकी 6 दिन बैंक त्योहार और जयंती के कारण बंद रहने वाले हैं। तो चलिए जून में किस दिन किस वजह से बैंक बंद रहेंगे जानते हैं...
जून 2023 में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
4 जून 2023: रविवार के कारण बैंक की छुट्टी रहेगी।
10 जून 2023: दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
11 जून 2023: रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
15 जून 2023: गुरुवार, राजा सक्रांति के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
18 जून 2023: रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
20 जून 2023: गुरूवार, रथ यात्रा के कारण ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
24 जून 2023: चौथे शनिवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।
25 जून 2023: रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
26 जून 2023: खर्ची पूजा, सिर्फ त्रिपुरा राज्य में बैंक बंद रहेंगे।
28 जून 2023: मंगलवार, ईद उल-अजहा, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, केरल राज्य में बैंक बंद रहेंगे।
29 जून 2023: गुरुवार, ईद उल-अज़हा के काण पूरे देश में छुट्टी रहेगी।
30 जून 2023: शुक्रवार, रीमा ईद उल अजाह की वजह से छुट्टी रहेगी।
ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं काम
जून में जहां 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, वहीं इन सभी दिनों में ऑनलाइन बैंकिंग की सर्विस मिलती रहेंगी। हालांकि, ग्राहक बैंकों में कैश जमा और पैसा निकालने का काम नहीं कर सकेंगे। सिर्फ एटीएम से ही पैसा निकाल सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited