Bank Holidays April 2025: अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक ! आपका है कोई काम तो चेक कर लें लिस्ट

Bank Holidays April 2025: अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। इस महीने सार्वजनिक छुट्टियों के कारण बैंक 16 दिन बंद रहेंगे। यानी अप्रैल में 16 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। इनमें दूसरा और चौथा शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं। ऐसे में यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई काम इस महीने है तो पहले ही छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें।

Bank Holidays April 2025

अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

मुख्य बातें
  • अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक
  • दूसरे-चौथे शनिवार समेत रविवार भी शामिल
  • कुछ छुट्टियां स्टेट-वाइज होंगी

Bank Holidays April 2025: अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। इस महीने सार्वजनिक छुट्टियों के कारण बैंक 16 दिन बंद रहेंगे। यानी अप्रैल में 16 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। इनमें दूसरा और चौथा शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं। ऐसे में यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई काम इस महीने है तो पहले ही छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें। इनमें पहली छुट्टी आज ही है। वित्त वर्ष के अंत में बैंक क्लोजिंग के कारण मंगलवार, 01 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि ग्राहकों का आज बैंक से जुड़ा कोई काम नहीं हो पाएगा। RBI की इंस्ट्रूमेंटल हॉलिडे लिस्ट के अनुसार इसे पब्लिक हॉलिडे माना जाएगा।

ये भी पढ़ें -

Upcoming IPO: प्राइमरी मार्केट में सुस्ती ! अगले हफ्ते नहीं आएगा कोई नया IPO, मगर इन 3 इश्यू में कर सकेंगे निवेश

तारीखछुट्टी का कारणदिन
1 अप्रैलसाल के अंत में बैंक क्लोजिंग/सरहुलमंगलवार
5 अप्रैलबाबू जगजीवन राम का जन्मदिनशनिवार
10 अप्रैलमहावीर जयंतीगुरुवार
14 अप्रैलअंबेडकर जयंती/विशु/बोहाग बिहू/तमिल नव वर्षसोमवार
15 अप्रैलबंगाली नव वर्ष दिवस/हिमाचल दिवस/बोहाग बिहूमंगलवार
16 अप्रैलबोहाग बिहूबुधवार
18 अप्रैलगुड फ्राइडेशुक्रवार
21 अप्रैलगरिया पूजासोमवार
29 अप्रैलभगवान श्री परशुराम जयंतीमंगलवार
30 अप्रैलबसव जयंती/अक्षय तृतीयाबुधवार
शनिवार और रविवार की छुट्टियां

बता दें कि ऊपर दी गयी लिस्ट में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी शामिल नहीं है। बता दें कि 12 अप्रैल को दूसरे और 26 अप्रैल को चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 6, 13, 20 और 27 अप्रैल को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

हालांकि शनिवार-रविवार को छोड़कर बाकी सभी छुट्टियां सभी राज्यों में नहीं होतीं। बल्कि अलग-अलग छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के लिए लागू होती हैं।

ऑनलाइन बैंकिंग रहेगी चालू

हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं बिना किसी बाधा के सामान्य रूप से जारी रहेंगी। इससे लोग ऑनलाइन लेनदेन, बिल भुगतान और इन बैंकों के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध अन्य ऑनलाइन सेवाएं ले सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited