Bank Holidays in January 2023: जनवरी में कई दिनों तक बंद हैं बैंक, देख लें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in January 2023: वैसे तो आजकल बैंक के अधिकतर काम घर बैठे ही हो जाते हैं, लेकिन फिर भी अगर आपको बैंक जाना है तो पहले चेक कर लें कि जनवरी 2022 में बैंक किस राज्य में कितने दिन बंद रहेंगे।

bank

Bank Holidays in January 2023: जनवरी 2023 में कई दिनों तक बंद हैं बैंक

Bank Holidays list in January 2023: कुछ ही दिनों में नए साल (New Year 2023) की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जनवरी 2023 में होने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो गया है। इसके मुताबिक जनवरी 2023 में अलग- अलग राज्यों में बैंक कुल 4 दिन बंद हैं। अगर इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियों को भी शामिल कर लें, तो बैंकों की कुल छुट्टियां 11 हो जाती हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम निपटाना है, तो उसे जल्द से जल्द कर लें। वरना इन छुट्टियों की वजह से आपको समस्या आ सकती है। यहां देखें पूरी लिस्ट -

तारीखराज्यअवसर
1 जनवरी 2023सभी राज्यरविवार
2 जनवरी 2023आईजॉलन्यू ईयर सेलिब्रेशन
3 जनवरी 2023इंफालइमोइनु इरपा
4 जनवरी 2023इंफालगान- नगाई
8 जनवरी 2023सभी राज्यरविवार
14 जनवरी 2023सभी राज्यदूसरा शनिवार
15 जनवरी 2023सभी राज्यरविवार
22 जनवरी 2023सभी राज्यरविवार
26 जनवरी 2023अगरतला, भुवनेश्वर, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता और श्रीनगर के अलावा सभी राज्यगणतंत्र दिवस
28 जनवरी 2023सभी राज्यचौथा शनिवार
29 जनवरी 2023सभी राज्यरविवार
साल 2023 में बैंक कुल 82 दिन बंद हैं। पूरे साल की लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -

Bank Holidays in India 2023: अगले साल कुल 82 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें राज्यों के अनुसार पूरी लिस्ट

आपको बैंकों की छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए। जिससे आप असुविधा से बच सकें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लोगों की सुविधा के लिए हर महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी करता है। इस लिस्ट को आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं। जिन दिन बैंकों की छुट्टी रहती है, उन दिनों आप नेट बैंकिंग (Net Banking) और एटीएम (ATM) जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited