Bank holidays this week: अष्टमी और नवमी से दशहरा तक, इन राज्यों में लगातार 4 दिन तक बैंक रहेंगे बंद

Bank holidays this week: अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा है। विशेष रूप से नवरात्रि, दुर्गा पूजा और राज्य-खास त्यौहारों की वजह से कई छुट्टियां आने वाली है। इन अवसर पर बैंक बंद रहने वाले हैं। यदि आप भी बैंक छुट्टियों के लेकर दुविधा में हैं तो आप इस खबर के जरिए दूर कर सकते हैं।

बैंक हॉलिडे।

Bank holidays this week: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2024 के लिए बैंक हॉलिडे की घोषणा की है। इनमें नेशनल हॉलिडे, क्षेत्रीय त्यौहार और चुनाव डेट शामिल हैं। विशेष रूप से नवरात्रि, दुर्गा पूजा और राज्य-खास त्यौहारों की वजह से कई क्षेत्रीय हॉलिडे के कारण बैंक बंद रहेंगे। ब्रांच बंद होने के बावजूद, ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी।

Bank Holidays in October 2024 this week: इस हफ्ते अक्टूबर 2024 में प्रमुख बैंक हॉलिडे

Upcoming bank holidays this week: इस सप्ताह आने वाली बैंक छुट्टियाँ

10 अक्टूबर: दुर्गा पूजा/दशहरा (महा सप्तमी) (अगरतला, गुवाहाटी, कोहिमा, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे)

11 अक्टूबर: दशहरा (महाष्टमी/महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा (दसैन)/दुर्गा अष्टमी (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता, पटना, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। , रांची)

End Of Feed