500 रु में आपको मिलेगी ज्वैलरी की सुरक्षा, जानिए लॉकर के लिए बैंक कितने वसूलेंगे पैसे
Bank Locker Charges: बैंक लॉकर की सुविधा बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली सबसे सहायक सुविधाएं में से एक है। आइए जानते हैं प्रमुख बैंकों के लॉकर चार्ज कितने हैं।
Bank Locker Charges: सिर्फ 500 रु में आपको मिलेगी ज्वैलरी की सुरक्षा
नई दिल्ली। बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करते हैं। लॉकर की सुविधा (Bank Locker) बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली सबसे खास सुविधा में से एक है। लॉकर का इस्तेमाल ना सिर्फ सोना-चांदी, बल्कि महत्वपूर्ण दस्तावेज, लोन के दस्तावेज, सेविंग बॉन्ड, आदि रखने के लिए भी किया जाता है। हालांकि यह सुविधा बैंक की सभी ब्रांच में उपलब्ध नहीं है। जिन बैंक ब्रांच में लॉकर की सुविधा होती है, वहां सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा जाता है। लॉकर के लिए विशेष रूप से स्ट्रॉन्ग रूम बनाए जाते हैं।
फ्री नहीं है लॉकर की सुविधा
संबंधित खबरें
उल्लेखनीय है कि बैंक लॉकर के आकार के आधार पर ग्राहकों से इसके लिए पैसे (Bank Locker Charges) वसूलते हैं। आइए जानते हैं एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख बैंक लॉकर के लिए कितना शुल्क वसूलते हैं।
एसबीआई लॉकर शुल्क
भारतीय स्टेट बैंक (SBI locker charges) लॉकर की फीस के तौर पर ग्राहकों से 500 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक चार्ज करता है। मेट्रो और मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों में बैंक छोटे, मध्यम, बड़े और अतिरिक्त बड़े साइज के लॉकर के लिए क्रमशः 2,000 रुपये, 4,000 रुपये, 8,000 रुपये और 12,000 रुपये चार्ज करता है। वहीं अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक छोटे, मध्यम, बड़े और अतिरिक्त बड़े आकार के लॉकरों के लिए क्रमशः 1,500 रुपये, 3,000 रुपये, 6,000 रुपये और 9,000 रुपये शुल्क वसूलता है।
एचडीएफसी बैंक इतना वसूलता है शुल्क
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) लॉकर के आकार, उपलब्धता और लोकेशन के आधार पर फीस के तौर पर 3,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये सालाना तक चार्ज करता है। मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में एचडीएफसी बैंक छोटे लॉकरों के लिए 3,000 रुपये, मध्यम आकार के लॉकर के लिए 5,000 रुपये और बड़े लॉकरों के लिए 10,000 रुपये का शुल्क वसूलता है।
आईसीआईसीआई बैंक लॉकर शुल्क
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की बात करें, तो यह छोटे आकार के लॉकर के लिए 1,200 रुपये से 5,000 रुपये और अतिरिक्त बड़े लॉकर के लॉकर के लिए 10,000 रुपये से 22,000 रुपये के बीच शुल्क लेता है। उल्लेखनीय है कि इन शुल्कों में जीएसटी शामिल नहीं है।
पीएनबी बैंक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 1,250 रुपये से ज्यादा का वार्षिक किराया देते हैं। शहरी और मेट्रो क्षेत्रों के लिए शुल्क 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक है।
एक्सिस बैंक इतना वसूलता है शुल्क
एक्सिस बैंक में प्रारंभिक लॉकर रजिस्ट्रेशन का शुल्क 1,000 रुपये है। फ्री लॉकर विजिट एक कैलेंडर महीने में तीन बार तक सीमित है। उसके बाद हर एक विजिट के लिए 100 रुपये के साथ जीएसटी वसूला जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
FPI Sell Off: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक लगातार कर रहे बिकवाली, नवंबर में अब तक 26533 करोड़ रु के शेयर बेचे
Adani's Dharavi project: महाराष्ट्र में महायुति की जीत से अदाणी की तीन अरब डॉलर की धारावी परियोजना को राहत
TATA Steel Share Price Target: कितनी मारेगा उछाल? जानें टाटा के इस स्टॉक में कितना बनेगा पैसा
Share Market Outlook: शेयर बाजार में यदि आई तेजी तो प्रॉफिट बुकिंग करें या नहीं? जानें क्या कहते हैं दिग्गज एक्सपर्ट
India Exports: एक्सपोर्ट बढ़ने से भारत के सी-फ़ूड और वाइन इंडस्ट्री में तेजी, केंद्र ने दी जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited