आपके पास भी हैं यह निशान वाले नोट तो जानिए चलेंगे या नहीं? RBI ने दिया ताजा अपडेट

RBI on Notes with Star symbol: गुरुवार (27 जुलाई, 2023) को आरबीआई की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पोस्ट्स में उन आशंकाओं को लेकर आई, जिनमें नोटों के नंबर पैनल में स्टार (*) निशान की वैधता को लेकर विभिन्न किस्म की चिंताएं और आशंकाएं जताई गई थीं।

bank notes

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

RBI on Notes with Star symbol: ‘स्टार’ निशान वाले बैंक नोट पूरी तरह से वैध हैं और ये नोट किसी भी दूसरे वैध नोट के ही समान हैं। यह बात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India : RBI) की ओर से साफ की गई है। गुरुवार (27 जुलाई, 2023) को आरबीआई की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पोस्ट्स में उन आशंकाओं को लेकर आई, जिनमें नोटों के नंबर पैनल में स्टार (*) निशान की वैधता को लेकर विभिन्न किस्म की चिंताएं और आशंकाएं जताई गई थीं।

बयान जारी करते हुए केंद्रीय बैंक ने ताजा मामले में बताया कि गलत छपाई वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार का निशान जोड़ा गया है। सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं।

आरबीआई के मुताबिक, ‘स्टार निशान वाला बैंक नोट किसी भी दूसरे वैध नोट की ही तरह है। उसका स्टार निशान बस यह दर्शाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है।’’ स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है। दरअसल, स्टार प्रतीक चिह्न एक किस्म का आइडेंटिफायर (पहचानकर्ता) है कि यह एक रीप्लेस्ड/रीप्रिंटेड बैंकनोट है। (PTI-Bhasha इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited