इस बैंक ने घटा दी Home loan पर ब्याज दर, 31 मार्च तक नई दरों पर मिलेगा होम लोन

आरबीआई द्वारा रेपो रेट की बढ़ोत्तरी के कारण लगभग सभी बैंकों का होम लोन महंगा हो चुका है। ब्याज दरों में वृद्धि हो चुकी है। ऐसे में BOB का होम लोन की दरें घटना घर खरीदने वालों को काफी फायदा पहुंचा सकता है। हालांकि यह ऑफर सीमित समय तक के लिए ही है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने आवास ऋण पर ब्याज दर 0.40 प्रतिशत घटाई

सार्वजनिक क्षेत्र की एक बड़ी बैंक ने होम लोन (Home Loan) पर अपने ब्याज दरों को घटा दिया है। नई दरें रविवार यानि कि 5 मार्च से ही लागू हो गईं हैं। हालांकि इस नियम को सिर्फ इसी महीने तक के लिए लागू किया गया है। यानि ऑफर सीमित समय तक के लिए है।

संबंधित खबरें

कौन सा बैंक

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने आवास ऋण पर ब्याज की दर में रविवार को 0.40 प्रतिशत की कटौती करते हुए 8.5 प्रतिशत कर दिया।इसके साथ ही बैंक ने एमएसएमई ऋण पर ब्याज की दरों को भी घटा दिया। बैंक एमएसएमई ऋण पर 8.4 प्रतिशत की दर से ब्याज लेना शुरू करेगा।

संबंधित खबरें

कब तक प्रभावी

बीओबी ने एक बयान में कहा कि ब्याज दरों में किए गए दोनों बदलाव पांच मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक ही प्रभावी रहेंगे। बैंक ने दावा किया कि यह उद्योग में सबसे कम और सबसे प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed