HDFC, आईसीआईसीआई, केनरा बैंक और BoB ने बदली FD ब्याज दरें, चेक करें कहां होगा सबसे ज्यादा फायदा

Top Banks FD Rates 2023: एचडीएफसी बैंक की लेटेस्ट एफडी ब्याज दरें 1 अक्टूबर से लागू हैं। बैंक एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3 फीसदी से अधिकतम 7.20 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Top Banks FD Rates 2023

टॉप बैंकों की ब्याज दरें

मुख्य बातें
  • कई बैंकों ने बदलीं एफडी रेट
  • आईसीआईसीआई और एचडीएफसी ने किया संशोधन
  • एसबीआई ने फरवरी से नहीं किया बदलाव

Top Banks FD Rates 2023: कई बड़े बैंकों ने अक्टूबर में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) या एफडी (FD) की पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इन बैंकों में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), केनरा बैंक (Canara Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) शामिल हैं। आगे जानिए इन सभी बैंकों की लेटेस्ट एफडी ब्याज दरें।

ये भी पढ़ें - खुल गया IRM Energy का आईपीओ, 75 रु पहुंचा GMP, फायदा होने की उम्मीद

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक की लेटेस्ट एफडी ब्याज दरें 1 अक्टूबर से लागू हैं। बैंक एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3 फीसदी से अधिकतम 7.20 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3.5 फीसदी से 7.75 फीसदी तक हैं। इसकी ब्याज दरों की लिस्ट आप इस लिंक पर चेक कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक की लेटेस्ट एफडी ब्याज दरें 16 अक्टूबर से लागू हैं। बैंक एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3 फीसदी से अधिकतम 7.10 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3.5 फीसदी से 7.65 फीसदी तक हैं। इसकी ब्याज दरों की लिस्ट आप इस लिंक पर चेक कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा की लेटेस्ट एफडी ब्याज दरें 9 अक्टूबर से लागू हैं। बैंक एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3 फीसदी से अधिकतम 7.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3.5 फीसदी से 7.75 फीसदी तक हैं। इसकी ब्याज दरों की लिस्ट आप इस लिंक पर चेक कर सकते हैं।

केनरा बैंक

केनरा बैंक की लेटेस्ट एफडी ब्याज दरें 5 अक्टूबर से लागू हैं। बैंक एफडी पर सामान्य नागरिकों को 4 फीसदी से अधिकतम 7.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 4 फीसदी से 7.75 फीसदी तक हैं। इसकी ब्याज दरों की लिस्ट आप इस लिंक पर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि एसबीआई (SBI) ने अपनी एफडी ब्याज दरें 15 फरवरी से नहीं बदली हैं। ये सामान्य नागरिकों को 3 फीसदी से 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 फीसदी से 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited