Bank of Baroda Share Fall: बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 2.6% की गिरावट, 7500 करोड़ रु जुटाने का है प्लान

Bank of Baroda Share Today Price: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 8 जुलाई को बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में कमजोरी दिख रही है। आज इसका शेयर 273.7 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले BSE पर 269.75 रु पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे इसका शेयर बीएसई पर 7.25 रु या 2.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 266.45 रु पर है।

बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर फिसला

मुख्य बातें
  • बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर गिरा
  • 2.6 फीसदी की आई गिरावट
  • 7500 करोड़ रु जुटाएगा बैंक

Bank of Baroda Share: बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर आज चर्चा में हैं, क्योंकि बैंक के बोर्ड ने डेब्ट कैपिटल इंस्ट्रूमेंट के जरिए 7,500 करोड़ रुपये तक की कैपिटल जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बैंक ने कहा कि ये कैपिटल 31 मार्च, 2025 तक और आवश्यकता पड़ने पर उससे आगे भी किस्तों में जुटाई जा सकती है। साथ ही, यह पैसा तब जुटाया जाएगा, जब मार्केट अनुकूल होगा। आगे जानिए कैसा है बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर का हाल।

ये भी पढ़ें -

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर में दिख रही कमजोरी

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 8 जुलाई को बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में कमजोरी दिख रही है। आज इसका शेयर 273.7 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले BSE पर 269.75 रु पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे इसका शेयर बीएसई पर 7.25 रु या 2.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 266.45 रु पर है।

End Of Feed