Bank of Baroda: 1 महीने में 7% टूटा बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर, अब खरीदें-बेचें या होल्ड करें, जानें एक्सपर्ट की राय

Bank of Baroda Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट आस्था जैन ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर होल्ड करने की सलाह दी है। इस शेयर पर उन्होंने अपनी राय नहीं बदली है। आस्था जैन ने शेयर के लिए होल्डिंग पीरियड 3 से 6 महीने बताया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए एक्सपर्ट की सलाह
  • 3 से 6 महीने करें होल्ड
  • 270 रु तक जा सकता है शेयर

Bank of Baroda Share Price Target: बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। BSE पर बैंक का शेयर 4.15 रु या 1.73 फीसदी की मजबूती के साथ 243.55 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.30 लाख करोड़ रु है। हालांकि बीते 5 दिनों में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 4.17 फीसदी और 1 महीने में 7.20 फीसदी नीचे फिसला है। ऐसे में शेयर पर क्या रणनीति रखें, जानिए एक्सपर्ट की राय।

ये भी पढ़ें -

270 रु तक जा सकता है शेयर

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट आस्था जैन ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर होल्ड करने की सलाह दी है। इस शेयर पर उन्होंने अपनी राय नहीं बदली है। आस्था जैन ने शेयर के लिए होल्डिंग पीरियड 3 से 6 महीने बताया है। उनके मुताबिक इस दौरान शेयर में 270 तक के लेवल भी देखने को मिल सकते हैं।

End Of Feed