Bank of India: बैंक ऑफ इंडिया को मिला 1127 करोड़ रु का टैक्स नोटिस, NFAC के पास करेगा अपील

Bank of India Share Price: बैंक ऑफ इंडिया को आयकर विभाग की असेसमेंट यूनिट ने असेसमेंट ईयर 2016-17 से संबंधित कुल 1,127.72 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस दिया है। ये इस नोटिस के खिलाफ अपील करेगा।

बैंक ऑफ इंडिया को मिला टैक्स नोटिस

मुख्य बातें
  • बैंक ऑफ इंडिया को मिला टैक्स नोटिस
  • 1127 करोड़ रु का है टैक्स नोटिस
  • नोटिस के खिलाफ अपील करेगा बैंक

Bank of India Share Price: बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार इसे आयकर विभाग की असेसमेंट यूनिट ने असेसमेंट ईयर 2016-17 से संबंधित कुल 1,127.72 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस दिया है। बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि बैंक को असेसमेंट ईयर (AY) 2016-17 से संबंधित आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 156 के तहत एक डिमांड नोटिस मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार बैंक तय समयसीमा के अंदर इस आदेश के खिलाफ आयकर आयुक्त (अपील), नेशनल फेसलेस अपील सेंटर (एनएफएसी) के सामने अपील दायर करने की तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें -

कारोबार पर नहीं पड़ेगा असर

बैंक को उम्मीद है कि ये डिमांड कम हो जाएगी। इस तरह बैंक की फाइनेंशियल, ऑपरेशन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बैंक ऑफ इंडिया ने ये भी कहा कि वह नोटिस में की गई 1,127.72 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड के खिलाफ आयकर कानून में दी गई छूट का लाभ उठाएगा।

End Of Feed