Bank of Maharashtra Result: बैंक ऑफ महाराष्ट्र का पहली तिमाही का लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 1,293 करोड़ रुपये पर, जानें कितना रहा रेवेन्यू

Bank of Maharashtra Result: आज बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 5.72 प्रतिशत बढ़कर 68.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। आज यह 65.75 रुपये पर खुला था। कारोबारी सत्र के दौरान इसके शेयर ने 69.70 रुपये का हाई और 64.80 का लो लेवल बनाया।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

Bank of Maharashtra Result: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का चालू वित्त वर्ष पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 1,293 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में कमी तथा ब्याज आमदनी बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। पुणे के इस बैंक ने 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 882 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कुल आय बढ़कर 6,769 करोड़ रुपये हुई

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 6,769 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5,417 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 4,789 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,875 करोड़ रुपये रही।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें

Follow Us:
End Of Feed