होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का दूसरी तिमाही का मुनाफा 72 प्रतिशत बढ़कर 920 करोड़ रुपये पर

Bank of Maharashtra Result: पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 535 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 5,796 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,317 करोड़ रुपये थी।

Bank of MaharashtraBank of MaharashtraBank of Maharashtra

बैंक की दूसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 5,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Bank of Maharashtra Result: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत के उछाल के साथ 920 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ब्याज आय बढ़ने तथा डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 535 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 5,796 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,317 करोड़ रुपये थी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 5,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,815 करोड़ रुपये थी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक ए एस राजीव ने कहा कि तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) बढ़कर 3.89 प्रतिशत हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3.55 प्रतिशत था।

End Of Feed