Bank Strike: बैंक यूनियन ने दी 2 दिन राष्ट्रव्यापी हड़ताल की धमकी, जानें तारीख

Bank Strike: बैंक अधिकारियों के संगठन अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC) ने अपनी मांगों के लेकर फरवरी में दो दिन राष्ट्रव्यापी हड़ताल की धमकी दी है। जानिए कौन-कौन से दिन हड़ताल कर सकते हैं।

Bank Strike

जानें कब कर सकते हैं बैंक अधिकारी हड़ताल (तस्वीर-Canva)

Bank Strike: बैंक अधिकारियों के संगठन अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC) ने सप्ताह में 5 कामकाजी दिन और सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती सहित विभिन्न मांगों को लेकर 24-25 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल की धमकी दी है। इसके अलावा, परिसंघ ने कामकाज के प्रदर्शन की समीक्षा और प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन (PLI) पर वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के हालिया निर्देशों को तत्काल वापस लेने की मांग की है, जो नौकरी की सुरक्षा को खतरा पहुंचाते हैं तथा कर्मचारियों के बीच विभाजन उत्पन्न करते हैं।

AIBOC ने इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारी/अधिकारी निदेशकों के पदों को भरने तथा भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ लंबित शेष मुद्दों के समाधान पर भी जोर दिया।

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC) ने बयान में कहा कि कार्यकारी समिति ने दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का प्रस्ताव रखा है, जो संभवतः 24-25 फरवरी, 2025 के लिए निर्धारित है। अगर जरूरत पड़ी तो और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। इस महीने हड़ताल का नोटिस मिलने के बाद आंदोलन संबंधी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।

परिसंघ ने आरोप लगाया कि नीतिगत मामलों में वित्तीय सेवा विभाग द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सूक्ष्म प्रबंधन से संबंधित बोर्डों की स्वायत्तता कमजोर हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited