Bank Strike: इस महीने दो दिन रहेगी बैंक हड़ताल, लगातार 4 दिनों तक नहीं होगा काम

Bank Strike: बैंक हड़ताल के दिन ग्राहकों को कई दिक्कतें हो सकती हैं। हालांकि ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम (ATM) की सर्विस पहले की तरह ही चालू रहेंगी।

Bank Strike: इस महीने दो दिन रहेगी बैंक हड़ताल, लगातार 4 दिनों तक नहीं होगा काम

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे काम भी होते हैं जिन्हें हमें निपटाना होता है। इनमें बैंक के काम भी शामिल है। वैसे तो आजकल बैंक के अधिकतर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं, लेकिन फिर भी कई चीजों के लिए बैंक जाना ही होता है। अगर आपका भी कोई काम पेंडिंग है तो इसे जल्दी पूरा कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने सिर्फ त्योहारों की वजह से ही नहीं, बल्कि बैंक स्ट्राइक (Bank Strike) की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि देश में किस दिन बैंकों की हड़ताल है।

संबंधित खबरें

इन तारीखों को बैंक हड़ताल

संबंधित खबरें

कई बैंक यूनियनों की संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) अपनी कई मांगों के लिए दबाव बना रहा है। इसके लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 30 जनवरी से दो दिन की बैंक हड़ताल की घोषणा की है। यानी इस महीने 30 और 31 को बैंकों में हड़ताल रहेगी। इसकी जानकारी अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के एक शीर्ष अधिकारी ने दी है। मालूम हो कि इसका फैसला गुरुवार को मुंबई में हुई यूएफबीयू की बैठक में लिया गया था। मामले में एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि पत्रों के बाद भी हमारी मांगों पर भारतीय बैंक संघ (IBA) की कोई प्रतिक्रिया नहीं है। ऐसे में अब आंदोलन को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। 30 जनवरी 2023 और 31 जनवरी 2023 को हड़ताल का आह्वान करने का फैसला लिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed