अगले महीने बैंक हड़ताल, जाने से पहले देख लें तारीख और अन्य डिटेल

Bank Strike: अगर आपको बैंक जाकर कोई जरूरी काम पूरा करना है तो ये खबर आपके काम की है। अगले महीने 19 नवंबर को देशभर में बैंक हड़ताल है।

Bank Strike: अगले महीने बैंक हड़ताल, जाने से पहले देख लें तारीख और अन्य डिटेल

नई दिल्ली। अगर आपको भी अगले महीने बैंक का कोई जरूरी काम है, तो यह आपके काम की खबर है। अगले महीने यानी नवंबर में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने एक दिन की देशव्यापी हड़ताल (Bank Strike) की घोषणा की है। 19 नवंबर को देशभर में बैंक हड़ताल होगी। इसकी जानकारी देते हुए अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के एक अधिकारी ने दी है।

क्यों हो रही है हड़ताल?

देशव्यापी बैंक हड़ताल पर अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के एक अधिकारी ने कहा कि यह हड़ताल बैंकरों को निशाना बनाए जाने के विरोध में की जा रही है। मामले में एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा पिछले कुछ दिनों में हमले काफी बढ़े हैं। इन हमलों में एकरूपता भी है।

End Of Feed