चुटकियों में मिल जाएगा ज्यादा होम लोन,अगर अपना लेंगे ये 5 तरीके

How To Increase Home Loan Eligibility: बैंक होम लोन का अमाउंट तय करते वक्त कस्टमर की इनकम को आधार बनाते हैं। आम तौर बैंक कस्टमर की मंथली इनकम को आधार बनाते हैं। इसके तहत वह मंथल इनकम की 40-50 फीसदी राशि को EMI के रूप में बेहतर मानते हैं।

फटाफट बढ़ जाएगा होम लोन अमाउंट

How To Increase Home Loan Eligibility: आज के दौर में घर खरीदने के लिए होम लोन एक जरुरत बन गया है। इसका फायदा यह है कि कोई भी व्यक्ति अपनी इनकम के आधार पर लोन लेकर आसानी से घर खरीद सकता है। और उसे इसके लिए ज्यादा कैश जुटाने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कोई व्यक्ति कम इनकम की वजह से अपनी जरूरत के अनुसार होम लोन नहीं ले पाता है। क्योंकि उसकी इनकम पर जरूरत के अनुसार ज्यादा लोन नहीं ले पाता है। ऐसे में कुछ तरीके ऐसे हैं, जिन्हें अपनाकर ज्यादा होम लोन लिया जा सकता है। और ऐसा करने में बैंकों को भी कोई आपत्ति नहीं होती है।

बैंक कैसे तय करते हैं होम लोन अमाउंट

बैंक होम लोन का अमाउंट तय करते वक्त कस्टमर की इनकम को आधार बनाते हैं। आम तौर पर बैंक कस्टमर की मंथली इनकम को आधार बनाते हैं। इसके तहत वह मंथल इनकम की 40-50 फीसदी राशि को EMI के रूप में बेहतर मानते हैं। यानी अगर किसी व्यक्ति की मंथली इनकम 50 हजार रुपये हैं तो वह यह मानते हैं कि कस्टमर 20 से 25 हजार रुपये की ईएमआई आसानी से दे सकेगा। और वह लोन देने में डिफॉल्ट नहीं करेगा। मौजूदा होम लोन के रेट को देखते हुए 50 हजार रुपये की मंथली इनकम वाले व्यक्ति को 20-25 लाख रुपये का होम लोन मिलता है।

End Of Feed