New Banking Laws 2024: संसद में पेश हुआ बैंकिंग कानून बिल, जानें आप पर किस तरह पड़ेगा असर

Banking Laws Amendment Bill 2024: बैंकिंग नियमों में जरूरी बदलावों का प्रस्ताव पेश करते हुए संसद में बिल कानून (संशोधन) बिल को पेश कर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद सत्र के दौरान इस बिल को पेश (New Banking Law) कर दिया है। बिल के माध्यम से बैंकों की रिपोर्टिंग की तारीख से लेकर डिपॉजिट अकाउंट में नॉमिनीज की संख्या को बढाने जैसे प्रस्ताव मौजूद हैं।

Photo : iStock

संसद में पेश हुआ बैंकिंग कानून बिल, जानें आप पर किस तरह पड़ेगा असर

New Banking Laws 2024 Updates: समय के साथ-साथ नियमों में बदलाव बहुत ही जरूरी है। बैंकिंग के नियमों में बदलाव का प्रस्ताव पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में ‘बैंकिंग कानून (संशोधन) बिल 2024’ पेश कर दिया है। इस बिल में बैंकिंग सेक्टर से जुड़े बहुत से नियमों में बदलाव के प्रस्ताव मौजूद हैं और बिल के पारित हो जाने के बाद यह नियम कानून के रूप में स्थापित हो जायेंगे। आइये आपको बताते हैं कि बैंक कानून बिल 2024 (Banking Laws Amendment Bill 2024) आप पर कैसे और क्या असर डालेगा।

Banking Laws Amendment Bill 2024: बैंकिंग कानून बिल के तहत प्रस्तावित बदलाव

बैंकिंग कानून बिल 2024 के तहत निम्नलिखित प्रस्तावों का सुझाव दिया गया है:
डिपॉजिट अकाउंट में नॉमिनी की संख्या: बैंकिंग कानून 2024 के अनुसार सभी डिपॉजिट और फंड्स अकाउंट में नॉमिनी की संख्या को बढ़ाकर 4 किया जाएगा। वर्तमान में डिपॉजिट अकाउंट के 2 ही नॉमिनी हो सकते हैं। डॉरमैट अकाउंट की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह बदलाव सुझाया गया है।
End Of Feed
अगली खबर