Go First के दिवालिया होने से ये बैंक हो सकते हैं तबाह, दांव पर लगे 6500 करोड़, माल्या के बराबर फंसा है पैसा
गो फर्स्ट ने दिवालिया होने के लिए अप्लाई कर दिया है। इस पर कई बैंकों का कर्ज है। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।
गो फर्स्ट पर कई बैंकों का कर्ज बाकी
- गो फर्स्ट पर 6521 करोड़ रु का कर्ज बकाया
- कई बैंकों का कर्ज है बाकी
- कंपनी होने जा रही है दिवालिया
विजय माल्या के बराबर कर्ज
संबंधित खबरें
गो फर्स्ट पर लगभग विजय माल्या के बराबर ही कर्ज है। विजय माल्या ने अपनी बंद हो चुकी एयरलाइन किंगफिशर (Kingfisher) के लिए 6027 करोड़ रु का लोन लिया था, जो बाद में ब्याज सहित बढ़ कर 9000 करोड़ रु से अधिक हो गया था। उन पर आरोप लगा कि ये पैसा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और आयरलैंड सहित सात देशों में शेल कंपनियों को दिया गया था।
किसी बकाये की पेमेंट पर नहीं चूकी
रॉयटर्स के मुताबिक गो फर्स्ट ने दिवालिया होने के लिए जो आवेदन किया है, उसमें बताया गया है कि ये 30 अप्रैल तक, 6521 करोड़ रु में से किसी भी बकाये पर नहीं चूकी। गो फर्स्ट के फाइनेंशियल क्रेडिटर्स में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड (CBI), बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) लिमिटेड, एक्सिस बैंक (Axis Bank) लिमिटेड और ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) शामिल हैं। हालांकि कंपनी की जो मौजूदा हालत है, उसके अनुसार ये बैंकों के लोन की पेमेंट करने में डिफॉल्ट हो जाएगी।
इन बैंकों का कर्ज
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के कंसोर्टियम का गो फर्स्ट पर 1,300 करोड़ रुपये का लोन है। वहीं आईडीबीआई बैंक का भी एयरलाइन पर 50 करोड़ रुपये का लोन बकाया है।
वैसे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एयरलाइन पर कुल एक्सपोजर 2,000 करोड़ रुपये है।
एक्सिस बैंक की बात करें तो एयरलाइन के पास क्रेडिट ऑफ सैंक्शन का एक लेटर है। हालांकि इसमें लोन की डिटेल नहीं है।
इन बैंकों का फंसा है पैसा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : टोटल 2000 करोड़ रु
बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कंसोर्टिम : 1300 करोड़ रु
आईडीबीआई बैंक : 50 करोड़ रु
ड्यूश बैंक और एक्सिस बैंक का भी पैसा फंसा है
1292 करोड़ रु का कर्ज है अलग
गो फर्स्ट ने कोविड संकट के दौरान शुरू की गई सरकार की इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत भी 1,292 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। इस योजना के तहत सरकार बैंकों द्वारा कंपनी को दिए गए लोन की गारंटी देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited