इन बैंकों ने कर्ज किया सस्ता, होम लोन ट्रांसफर करने से पहले जान लें ये बातें

How to Transfer Home Loan: लोन ट्रांसफर करते समय यह भी देखना चाहिए कि आपकी लोन राशि कितनी बची हुई है। क्योंकि अगर लोन की राशि कम बची है और अवधि भी कम बची हुई है, तो यह हमेशा फायदे का सौदा नहीं होता है।

होम लोन ट्रांसफर करने का क्या है प्रॉसेस

How to Transfer Home Loan:महंगे ब्याज दरों के दौर में जब सभी बैंक अपने कर्ज सस्ता कर रहे हैं, ऐसे में अगर कोई बैंक सस्ते होम लोना का ऑफर दे तो यह राहत की खबर हो सकती है। इस समय 31 मार्च तक देश के कई बैंकों ने सस्ते होम लोन स्कीम को लांच किया है। इसके तहत बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने कम रेट वाली होम लोन स्कीम लांच की है। इसके तहत दोनों बैंक नए ग्राहकों को सस्ती दर पर होम लोन दे रहे हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र इस समय 8.40 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा 8.50 फीसदी के रेट पर होम लोन दे रहा है।

हालांकि यह सुविधा नए ग्राहकों को ही मिल रहे हैं। लेकिन पुरान होम लोन कस्टमर भी अपने होम लोन ट्रांसफर करने का विकल्प तलाश सकते हैं। इसमें वह उनके मौजूदा होम लोन रेट और दूसरे बैंकों के रेट से तुलना कर सकते हैं। और अगर दूसरे बैंक का कर्ज सस्ता है, और वह लोन ट्रांसफर का विकल्प दे रहे हैं, तो यह ईएमआई पर राहत का अच्छा मौका हो सकता है।

ट्रांसफर करने से पहले चेक कर लें नफा-नुकसान

End Of Feed