Banks Strike January 2023: SBI में है Account तो पहले ही निपटा लें काम, वरना हो सकते हैं परेशान!
Banks Strike January 2023: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की ओर से यह साफ नहीं किया गया कि इस हड़ताल के दौरान कौन-कौन सी सेवाओं पर असर पड़ेगा। पर जिस तरह से कहा गया कि सामान्य काम-काज पर प्रभाव पड़ेगा, इस लिहाज से पैसे जमा करने और निकालने के साथ डीडी बनवाने आदि कामों पर असर पड़ने की आशंका है। हालांकि, इस बारे में किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Banks Strike January 2023: अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में अकाउंट है तब आप इस महीने के अंत के भरोसे अपनी वित्तीय कामों को न छोड़ें। बैंक की ओर से कहा गया है कि दो दिवसीय बैंक हड़ताल के चलते बैंक में काम-काज प्रभावित रह सकता है। मंगलवार (24 जनवरी, 2023) को एसबीआई ने बताया कि 30 और 31 जनवरी को यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की तरफ से दो दिन के लिए देशस्तरीय हड़ताल बुलाई गई है, लिहाजा बैंक की शाखाओं में सामान्य काम "प्रभावित रह सकता" है।
एसबीआई की ओर से स्टॉक एक्सचेंजेस को बताया गया, "इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) की ओर से हमें सलाह दी गई है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने हड़ताल से जुड़ा एक नोटिस दिया है। उसमें बताया गया है कि यूएफबीयू के घटक संघों के सदस्य मसलन AIBEA, AIBOC, NCBE, AIBOA, BEFI, INBEF और INBOC ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखा है। वे अपनी विभिन्न मांगों (बैंक कर्मचारियों के 11वें वेज सेटेलमेंट से संबंधित) को लेकर 30 और 31 जनवरी, 2023 को स्ट्राइक पर रहेंगे।"
SBI Strike related Notice
हालांकि, देश के सबसे बड़े बैंक की ओर से यह भी कहा गया है कि उसकी शाखाओं में इस दौरान काम पर किसी तरह असर न पड़े, लिहाजा उसकी ओर से "जरूरी बंदोबस्त" किए गए हैं। वैसे, सुझाव दिया गया है कि रूटीन वर्क (रोजमर्रा के काम) पर हड़ताल के दौरान असर पड़ सकता है।
वहीं, यूएफबीयू के स्टेट कन्वीनर महेश मिश्रा ने कहा है कि यूनियन 28 महीनों से लंबित मांगों के निस्तारण के लिए लगातार प्रयासरत है और उसे फिलहाल इंडियन बैंक एसोसिएशन्स की तरफ से किसी प्रकार का सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited