Online Frauds: ऑनलाइन फ्रॉड पर नए तरीके से कसी जाएगी नकेल, तुरंत फ्रीज होंगे जालसाजों के खाते, जानें क्या है बैंकों का प्लान

Online Frauds: बैंकों ने, साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स के बातचीत करके एवरेज रेस्पॉन्स टाइम कम करने और मामलों के क्विक अपडेशन के लिए एनसीआरपी के साथ एपीआई इंटीग्रेशन की सिफारिश की है।

ऑनलाइन फ्रॉड पर कसी जाएगी नकेल

मुख्य बातें
  • जालसाजों पर लगेगी लगाम
  • खाते तुरंत होंगे फ्रीज
  • बैंकों ने बनाया नया प्लान

Online Frauds: साइबर अटैक के मामले में धोखेबाजों के खातों पर तेजी से रोक लगाने का रास्ता साफ करने के लिए, बैंकों ने गृह मंत्रालय की एक यूनिट, नेशनल साइबरक्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) के साथ अपने सिस्टम के इंटीग्रेशन का प्रस्ताव दिया है। इसका मकसद डिजिटल क्राइम और फिशिंग हमलों के अपराधियों को किसी पीड़ित के बैंक खाते से पैसे निकालने या खर्च करने से पहले कई बैंकों के खातों में तेजी से ट्रांसफर करने से रोकना है। ये एक ऐसी चाल है, जिसे साइबर शिस्टर्स और वॉयस फिशर इस्तेमाल करते हैं। बैंकों और पुलिस के लिए इस तरीके से पैसा बनाना कठिन होता है।

ये भी पढ़ें -

ऑटोमैटिकली फ्रीज कर दिया जाएगा खाता

बैंकों ने, साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स के बातचीत करके एवरेज रेस्पॉन्स टाइम कम करने और मामलों के क्विक अपडेशन के लिए एनसीआरपी के साथ एपीआई इंटीग्रेशन की सिफारिश की है। इसलिए आइडिया यह है कि जिस अकाउंट में पैसा आया है, उसे चिह्नित किया जाए और बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के बैंक खाते को ऑटोमैटिकली फ्रीज कर दिया जाए। एक इंडस्ट्री सब-ग्रुप ने I4C को यह सुझाव दिया है।

End Of Feed