Bank Deposit: फंड जुटाने के लिए बैंकों को जारी करने पड़ेंगे बॉन्ड, डिपॉजिट में कमी के चलते आएगी चुनौती
Bank Deposit: बैंकों ने वित्त वर्ष 2023-24 में बॉन्ड जारी कर एक लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में 1.1 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे, जो मौजूदा बॉन्ड राशि से पहले सर्वाधिक था।
बैंक जमा में गिरावट आ रही है
- बैंक जारी करेंगे बॉन्ड
- 1.3 लाख करोड़ के बॉन्ड करेंगे जारी
- डिपॉजिट में कमी का होगा असर
Bank Deposit: धीमी जमा वृद्धि से बैंकों को चालू वित्त वर्ष 2024-25 में बॉन्ड जारी कर 1.3 लाख करोड़ रुपये तक जुटाने पर मजबूर होना पड़ेगा। मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही गई। घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) की रिपोर्ट के अनुसार, बॉण्ड की राशि 1.2-1.3 लाख करोड़ रुपये के बीच होगी और यह अभी तक का सर्वाधिक है। यह बॉन्ड राशि ऐसे समय में जारी होगी जब जमा तथा ऋण वृद्धि के बीच लगातार अंतर जारी है।
ये भी पढ़ें -
BHEL Share: BHEL का शेयर मचाएगा खलबली, 28% रिटर्न की उम्मीद, ब्रोकरेज फर्म ने BUY रेटिंग
सरकारी बैंक ज्यादा करेंगे बॉन्ड जारी
रिपोर्ट में कहा गया, करीब 85 प्रतिशत बॉन्ड सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा जारी किए जाएंगे। साथ ही ऐसे ऋणदाताओं के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के लिए बढ़ती मांग बाजार को गति प्रदान करेगी। रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘ नकदी की कठिन परिस्थितियों तथा लोन ग्रोथ के लगातार जमा वृद्धि से अधिक होने के कारण बैंकों के लिए वैकल्पिक स्रोतों से धन जुटाना आवश्यक हो गया है।’’
FY24 में कितना फंड जुटाया
बैंकों ने वित्त वर्ष 2023-24 में बॉन्ड जारी कर एक लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में 1.1 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे, जो मौजूदा बॉन्ड राशि से पहले सर्वाधिक था।
इक्रा के ‘वित्तीय क्षेत्र रेटिंग’ के प्रमुख सचिन सचदेवा ने कहा कि बॉन्ड से धन जुटाने से निजी क्षेत्र के बैंकों के लिए ऋण-मुक्त अनुपात (सीडी रेशियो) बिगड़ जाएगा।
कितना है एडवांस लोन
वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक उपलब्ध पर्याप्त गुंजाइश को देखते हुए, इंफ्रास्ट्रक्चर के बॉन्ड के जरिये वृद्धि को जारी रखेंगे। इसमें कहा गया, 30 जून 2024 तक इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र को बैंकों का एडवांस लोन 13-14 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जिसमें सरकारी बैंकों की हिस्सेदारी करीब 75 प्रतिशत होगी। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited