Bank Holidays in February: फरवरी में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in February: दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर अगले महीने यानी फरवरी में बैंक कुल 11 दिन बंद रहेंगे।

Bank Holidays in February

फरवरी में बैंकों की छुट्टियाँ

मुख्य बातें
  • फरवरी में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक
  • कुछ छुट्टियों पर कुछ राज्यों में बैकों में नहीं होगा काम
  • आरबीआई ने 3 कैटेगरी में बांट रखी हैं छुट्टियां

Bank Holidays in February: फरवरी 2024 के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर अगले महीने यानी फरवरी में बैंक कुल 11 दिन बंद रहेंगे। कुछ छुट्टियां केवल कुछ राज्यों में ही होंगी, जबकि राष्ट्रीय छुट्टियों के मौके पर देश भर में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इन छुट्टियों को तीन कैटेगरियों के अंतर्गत बांट रखा है। इनमें परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश, परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान छुट्टियों के तहत छुट्टियाँ और बैंकों के खाते बंद करना शामिल है।

ये भी पढ़ें -

INCOME TAX: 80सी के तहत मिलने वाले इन टैक्स बेनेफिट के बारे में नहीं जानते होंगे आप, बच्चों की ट्यूशन फीस भी शामिल

कौन-कौन सी हैं छुट्टियां

फरवरी में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों में 11 और 18 फरवरी (रविवार), 14 फरवरी को बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा, 15 फरवरी को लुई-नगाई-नी, 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती और 26 फरवरी को न्योकुम शामिल है।

यहां देखें पूरी लिस्ट
दिनाँकछुट्टी का कारणकहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
4 फरवरीरविवारपूरे देश में
10 फरवरीदूसरा शनिवार/लोसरलोसर के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। दूसरे शनिवार के चलते देश भर के बैंक बंद रहेंगे
11 फरवरीरविवारपूरे देश में
14 फरवरीबसंत पंचमी/सरस्वती पूजाअगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे
15 फरवरीलुई-नगाई-नीइम्फाल में बैंक बंद रहेंगे
18 फरवरीरविवारपूरे देश में
19 फरवरीछत्रपति शिवाजी महाराज जयंतीबेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे
20 फरवरीराज्य दिवस/राज्यत्व दिवसआइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे
24 फरवरीदूसरा शनिवारपूरे देश में
25 फरवरीरविवारपूरे देश में
26 फरवरीन्योकुमईटानगर में बैंक बंद रहेंगे

ऑनलाइन सर्विसेज रहेंगी चालू

ऊपर बताई गई छुट्टियों के दिनों पर देशभर में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी। मगर यदि आप बैंक शाखा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन छुट्टियों की लिस्ट को जरूर ध्यान में रखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited