January Bank Holidays: जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

January Bank Holidays In India: जनवरी में पड़ने वाली प्रमुख बैंक छुट्टियों में 1 जनवरी को नए साल का दिन और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भी शामिल है।

जनवरी 2024 में बैंकों की छुट्टियां

मुख्य बातें
  • जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक
  • दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बैंक
  • ऑनलाइन बैंकिंग का ऑप्शन रहेगा चालू
January Bank Holidays In India: जनवरी 2024 में देश भर में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। यानी कुल 16 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। इनमें दूसरा-चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। मगर हर छुट्टी पर हर राज्य के बैंक बंद नहीं रहेंगे, बल्कि अलग-अलग राज्यों की कुछ स्पेशल छुट्टियां होती हैं। ऐसी छुट्टियों पर उस राज्य को छोड़कर बाकी राज्यों के बैंक खुले रहते हैं। जनवरी में पड़ने वाली प्रमुख बैंक छुट्टियों में 1 जनवरी को नए साल का दिन और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भी शामिल है।

और किस-किन दिन बंद रहेंगे बैंक

जनवरी 2024 में बैंकों की पड़ने वाली छुट्टियों में पोंगल और गुरु गोविंद सिंह जयंती भी शामिल है। आगे देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट।
End Of Feed