बीत गया 1 हफ्ता तब भी अक्टूबर में लगातार 4 दिन बैंक की छुट्टी, देखें लिस्ट

Bank Holidays In October: कुछ राज्यों में लॉन्ग बैंक वीकेंड भी होगा जहां बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे। लॉन्ग बैंक वीकेंड इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ क्योंकि 1 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी थी।

इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार जैसी साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल।

Bank Holidays In October: इस महीने यदि आपको बैंक में कोई जरूरी काम करने हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है। अक्टूबर में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, अक्टूबर में बैंक 18 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार जैसी साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। हालांकि, कई छुट्टियां कुछ प्रदेशों में ही लागू होंगी।

जानिए कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

कुछ राज्यों में लॉन्ग बैंक वीकेंड भी होगा जहां बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे। लॉन्ग बैंक वीकेंड इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ क्योंकि 1 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी थी, उसके बाद पूरे भारत में गांधी जयंती (2 अक्टूबर) थी। 24 अक्टूबर को दशहरा अवकाश (हैदराबाद और इम्फाल को छोड़कर) के कारण ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे।

आने वाले इन हॉलिडे में बंद रहेंगे बैंक

- 14 October: महालया (कोलकाता)

- 18 October: कटि बिहू (गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।)

End Of Feed