Bansal Wire IPO: बंसल वायर का GMP पहुंचा 75 रु, कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Bansal Wire Industries Share Allotment: बंसल वायर का जीएमपी 75 रु पहुंच गया है। यानी ये आईपीओ के फाइनल प्राइस (256 रु) के मुकाबले 29.3 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है। इससे लिस्टिंग पर शेयरधारकों को 29 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल सकता है।

Bansal Wire Industries IPO Allotment

बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ आवंटन

मुख्य बातें
  • शानदार रहा बंसल वायर का IPO
  • 75 रु पहुंचा GMP
  • 29% से अधिक मिल सकता है रिटर्न

Bansal Wire Industries IPO Allotment: बंसल वायर इंडस्ट्रीज का IPO 3 जुलाई को खुला था, जबकि 5 जुलाई को बंद हो गया। इसके आईपीओ को शानदार रेस्पॉन्स मिला। बंसल वायर इंडस्ट्रीज का IPO 62.76 गुना सब्सक्राइब हुआ। उसके बाद कंपनी शेयरों के अलॉटमेंट को आज फाइनल करेगी। निवेशकों को शेयर मिले या नहीं इसकी जानकारी उन्हें सोमवार या मंगलवार तक मिल जाएगी। शेयर न मिलने पर कंपनी ईमेल करती है। बंसल वायर इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग 10 जुलाई को होगी, जबकि इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 256 रु फाइनल किया गया है। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। आगे जानिए कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस और कितना पहुंचा इसका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।

ये भी पढ़ें -

Stock Market: IRFC और RVNL के शेयर 11% तक उछले, छुआ 52 हफ्तों का टॉप लेवल, जानें क्या है वजह

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • बंसल वायर IPO के रजिस्ट्रार पोर्टल पर जाएं। उसके लिए सीधे इस लिंक पर विजिट करें
  • उस पर पाँच लिंक मिलेंगे, इनमें से कोई एक लिंक चुनें
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से IPO सेलेक्ट, करें। URL में से एक चुनने के बाद बंसल वायर IPO चुनें
  • स्टेटस चेक करने के लिए, अपना ऐप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन दर्ज करें
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करें। "सबमिट" करें
  • उसके बाद आपका अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा

कितना है GMP

आईपीओ वॉच के अनुसार बंसल वायर का जीएमपी 75 रु पहुंच गया है। यानी ये आईपीओ के फाइनल प्राइस (256 रु) के मुकाबले 29.3 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है। इससे लिस्टिंग पर शेयरधारकों को 29 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल सकता है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited