Bansal Wire IPO: 3 जुलाई को खुलेगा बंसल वायर का IPO, 65 रु पहुंचा GMP, प्राइस बैंड है 243-256 रु
Bansal Wire Industries IPO: बंसल वायर इंडस्ट्रीज का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 65 रु पहुंच गया है। जबकि आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 243-256 रु है।
बंसल वायर का आईपीओ 3 जुलाई को खुलेगा
- 3 जुलाई को खुलेगा बंसल वायर का आईपीओ
- 5 जुलाई को होगा बंद
- 10 जुलाई को होगी लिस्टिंग
Bansal Wire Industries IPO: इस हफ्ते जो आईपीओ खुलने जा रहे हैं, उनमें बंसल वायर इंडस्ट्रीज शामिल है। इसका आईपीओ बुधवार 03 जुलाई को खुलने जा रहा है। वहीं बंसल वायर इंडस्ट्रीज का आईपीओ शुक्रवार 05 जुलाई को बंद होगा। जबकि आईपीओ के बाद इसकी लिस्टिंग 10 जुलाई को होगी। बता दें कि इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 243-256 रु है, जबकि लॉट साइज 58 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 58 शेयर और फिर इतने ही शेयरों की गुणा में आवेदन करने का मौका मिलेगा। बंसल वायर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 745 करोड़ रु का होगा। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ है। आगे जानिए इसका जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम कितना है।
ये भी पढ़ें -
कितना है बंसल वायर इंडस्ट्रीज का जीएमपी
आईपीओ वॉच के अनुसार बंसल वायर इंडस्ट्रीज का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 65 रु पहुंच गया है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 256 रु भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर लिस्टिंग पर निवेशकों को प्रति शेयर 65 रु का फायदा हो सकता है। मगर ध्यान रहे कि किसी भी कंपनी के शेयर का जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकता है।
क्या है बंसल वायर का बिजनेस
बंसल वायर इंडस्ट्रीज वायर मैन्युफैक्चरिंग करती है। इसकी वेबसाइट के अनुसार भारत में ये सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और वॉल्यूम के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी स्टील वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हैं, जिसका उत्पादन वित्तीय वर्ष 2023 में क्रमशः 72,176 एमटीपीए और 206,466 एमटीपीए रहा।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Anil Ambani: अनिल अंबानी का कमाल, नई बनाई कंपनी को 1 दिन बाद ही मिला 'सबसे बड़ा ऑर्डर', लौट रहे अच्छे दिन
IPO GMP: रेखा झुनझुनवाला की कंपनी के इस IPO में हर शेयर पर 376 रुपये की कमाई का मौका, जानें कितना है प्राइस बैंड
Gold-Silver Price Today 12 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited