Bansal Wire IPO: 3 जुलाई को खुलेगा बंसल वायर का IPO, 65 रु पहुंचा GMP, प्राइस बैंड है 243-256 रु

Bansal Wire Industries IPO: बंसल वायर इंडस्ट्रीज का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 65 रु पहुंच गया है। जबकि आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 243-256 रु है।

बंसल वायर का आईपीओ 3 जुलाई को खुलेगा

मुख्य बातें
  • 3 जुलाई को खुलेगा बंसल वायर का आईपीओ
  • 5 जुलाई को होगा बंद
  • 10 जुलाई को होगी लिस्टिंग

Bansal Wire Industries IPO: इस हफ्ते जो आईपीओ खुलने जा रहे हैं, उनमें बंसल वायर इंडस्ट्रीज शामिल है। इसका आईपीओ बुधवार 03 जुलाई को खुलने जा रहा है। वहीं बंसल वायर इंडस्ट्रीज का आईपीओ शुक्रवार 05 जुलाई को बंद होगा। जबकि आईपीओ के बाद इसकी लिस्टिंग 10 जुलाई को होगी। बता दें कि इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 243-256 रु है, जबकि लॉट साइज 58 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 58 शेयर और फिर इतने ही शेयरों की गुणा में आवेदन करने का मौका मिलेगा। बंसल वायर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 745 करोड़ रु का होगा। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ है। आगे जानिए इसका जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम कितना है।

ये भी पढ़ें -

कितना है बंसल वायर इंडस्ट्रीज का जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार बंसल वायर इंडस्ट्रीज का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 65 रु पहुंच गया है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 256 रु भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर लिस्टिंग पर निवेशकों को प्रति शेयर 65 रु का फायदा हो सकता है। मगर ध्यान रहे कि किसी भी कंपनी के शेयर का जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकता है।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed